जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पहल पर परिवार से बिछड़ी पश्चिम बंगाल की सुमन

0

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पहल पर परिवार से बिछड़ी पश्चिमबंगाल की सुमन अपने परिजनों से मिलीमानसिक रोगी महिला को उपचार के उपरांत उसके घर गृह जिला पष्चिम बंगाल में पूर्नवास किया गया
कोरिया 13 जुलाई 2023/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संचिव द्वारा समय-समय पर अन्य संस्थाओं की भांति शक्ति सदन (उज्जवला होम) बैकुण्ठपुर में भी विजिट किया जाता है। ऐसे ही एक बिजिट के दौरान ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मोहन सिंह कोर्राम को शक्ति सदन (उज्जवला होम) कीे प्रबंधक श्रीमती कल्पना शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि सुमन को थाना बैकुण्ठपुर के द्वारा उज्जवला होम में सौंपा गया था, तब उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी, उसे सेन्दरी भेजकर उपचार कराया गया, अब वह अपने परिजनों के पास जाना चाहती है, परंतु उसके परिजन पश्चिम बंगाल के जिला बाकुड़ा ग्राम डिकटोर में निवासरत है तथा आर्थिक एवं अन्य कारणों से उसे यहां लेने आने में असमर्थ है। उक्त तथ्य सचिव जिला विधि प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार ध्रुव के समक्ष रखे गये, तब उन्होंने तत्वरित संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल तथा तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं निरीक्षक श्री अश्वनी सिंह से चर्चा कर सुमन को वापस भेजने के संबंध में चर्चा की गई।     तब पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व निरीक्षक थाना बैकुण्ठपुर के द्वारा अत्यंत सकारात्मक रुख दर्शाते हुए सुमन को वापस भेजने की व्यवस्था की गई सुमन को उसके गांव तक छोड़ने के लिए उचित पुलिस भी मुहैया करते हुए। वापस भेजने की समुचित व्यवस्था की गई। विगत 08 जुलाई 2023 को प्रबंधक शक्ति सदन श्रीमती कल्पना शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मीरा साहू, पुलिस आरक्षक सुखदेव सिंह एवं महिला पुलिस आरक्षक रीता सिंह के द्वारा सुमन को उसके गृह ग्राम डिकटोर पहुंचाकर उसके पिता को सुपुर्द किया गया। सुमन को वापस देखकर उसके पिता वे अन्य परिजनों के आँखों में खुशी के आंसू. छलक आये। सबसे ज्यादा उसकी 09 वर्षीय पुत्री प्रसन्न हुई ।
    इस नेक कार्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार ध्रुव ने पुलिस विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग तथा उज्ज़वला होम की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा ऐसे ही सामाजिक, संवेदनशील, मानवीय मुद्दों पर आगे भी कार्य करते रहने की प्रेरणा देते हुए उत्साहवर्धन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed