September 20, 2024

शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों का बैठक संपन्न

0


एम सी बी ,शिक्षा सत्र 2023- 24 का शुभारंभ 16 जून 2023 से होने जा रहा है। प्रवेश उत्सव सभी स्कूलों में धूमधाम से मनाने हेतु विकासखंड खडगवां अंतर्गत सभी प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों का आवश्यक बैठक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चिरमिरी के सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि बी सिंह मरकाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चिरमिरी ,नगर निगम आयुक्त लवीना पाण्डेय मैडम की गरिमामयी उपस्थिति रही।
एमसीबी जिला कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के निर्देशन में सभी संस्थाओं में प्रवेश उत्सव धूमधाम से आयोजित होना है ।उनके निर्देशानुसार सभी संस्थाओं में संस्था खुलने से पूर्व आवश्यक तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये है ।16 जून को नव प्रवेशी बच्चों को रोली तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया जाना है। इस उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, पंच, सरपंच ,शहरी क्षेत्रों में महापौर ,पार्षद गण के साथ-साथ शाला विकास समिति. के सदस्य, भूतपूर्व बच्चे रिटायर्ड शिक्षक, रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारीगण, अंगना में शिक्षा में जुड़े माताओं ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गण स्वास्थ्य कार्यकर्ता, महिला समूह के सदस्य विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत विद्यालय को सहयोग देने के इच्छुक व्यक्ति एवं पालक गणों को सादर आमंत्रित करना है।
इस बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा कलेक्टर एम सी बी एवं जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के द्वारा दिये गये निर्देशो से प्रधान पाठकों को अवगत कराया गया। सभी प्रधान पाठक बड़े उत्साह के साथ सकारात्मक सोच के स्कूलों में जाकर कार्य करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *