September 20, 2024

शासन की भूमि पर नहीं निजी भूमि पर बिना सहमति के कर दिया गया बोरवेल।

0

शासन की राशि 09 बोरवेल 09 लाख रुपए के दुरुपयोग का जिम्मेदार कौन?

अनूपपुर।नगर परिषद बरगवां अमलाई नगर परिषद अंतर्गत वार्ड में जल समस्या निवारण हेतु स्वीकृत बोरवेल हाल ही में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी सुषमा मिश्रा की अनुपस्थिति में कराए गए बोरवेल के चयनित स्थान कहीं किसी की निजी भूमि स्वामित्व खसरा नंबर 223 रकवा 17 डिसमिल भूमि स्वामी कृष्ण कुमार मिश्रा पिता लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा वार्ड क्रमांक 01 वही हाल डोंगरिया टोला वार्ड क्रमांक 05 सिद्ध बाबा पहाड़ के नीचे वन विभाग की भूमि पर उसी प्रकार वार्ड क्रमांक 03 में कराए गए बोरवेल निजी भूमि पर ही कर दिया गया है क्या इसमें भूमि स्वामी की सहमति ली गई है अन्यथा नहीं पूरी तरह से पेयजल समस्या के निदान के लिए नल जल योजना एवं जल समस्या निवारण के लिए प्रबंध किए जा रहे जल सुविधा हेतु स्वीकृत संख्या 09 बोरवेल जिनकी लगभग लागत 9 से 10 लाख रुपए शासन का नियम विरुद्ध तरीके से खर्च किया गया जबकि जहां पर इन बोरवेल को किया गया है उसी के आसपास 50 मीटर और 100 मीटर की दूरी पर पूर्व से ही पंप हाउस और बोरवेल नल जल योजना का संचालन हो रहा है।
इस प्रकार नगर परिषद अध्यक्ष एवं कुछ पार्षदों की सहमति के अनुरूप अनुचित स्थान पर बोरवेल करा कर शासन की राशि का दुरुपयोग किया गया साथ ही नियम विरुद्ध तरीके से किसी की स्वयं की निजी भूमि पर बोरवेल कराया गया या फिर अपने लोगों को निजी तौर पर लॉभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
यह सब नव सीखिए विधायक प्रतिनिधि जिनके द्वारा संपूर्ण नगर परिषद के अध्यक्ष के स्थान पर सभी मामलों में दखलअंदाजी एवं संचालन की जिम्मेदारी लेकर बैठे हुए हैं बिना इनकी इच्छा की एक पत्ता भी नहीं मिल सकता और ऐसी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं जिसमें इनके द्वारा निर्धारित एवं चयनित स्थान का चयन किए बिना शासन की भूमि पर बोरवेल ना करा कर निजी भूमि पर नियम विरुद्ध तरीके से बोरवेल करा कर शासन की राशि का खुलेआम दुरुपयोग किया गया है इस प्रकार अवैध तरीके से किए गए बोरवेल का जिम्मेदार कौन? क्या इन पर इस प्रकार किए गए नियम विरुद्ध कार्य की जांच उच्च स्तरीय समिति के द्वारा शासन-प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा? और शासन की की गई राशि की भरपाई इनसे वसूली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *