ब्लैक डायमंड नाॅक आउट जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ संपन्न

0

 

चिरमिरी,दामोदर दास,। वीनस स्र्पोटिंग क्लब चिरमिरी द्वारा आयोजित ब्लैक डायमंड नाॅक आउट जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। इस मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें कि फाइनल मुकाबला रोवंश्य क्लब भिलाई व एफसी कोरबा के मध्य खेला गया। जिसमें रोवंश्य क्लब भिलाई 3-1 से विजयी रही। इस मैच में विजेता टीम को 15 हजार नगद व ट्राफी वही उपविजेता टीम को 10 हजार नगद व ट्राफी दिया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक के.सामल ने कहा कि असफलता के पीछे दुर्बलता होती है। श्रेष्ठा करना ही दुर्बलता है, श्रम करते रहना चाहिए, खेल में हार जीत लगा रहता है। महात्मा गांधी स्टेडियम के कुछ कमियों को हमनें दूर कर दिया है, और कुछ जो बचे है, उन्हें जल्द ही ठीक करंेगे। दीपक पटेल ने सभी टीमों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज के जमाने में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। आयोजक कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विलुप्त हो गई फुटबाॅल प्रतियोगिता को फिर से एक नया पयान दिया है। पहले इसी मैदान में फुटबाॅल खेलने कलकत्ता की टीमें आया करती थी, जिसका मध्यप्रदेश में भी प्रचार-प्रसार होता था।

सीनियर खिलाड़ियों के इंस्पिरेशन से राज्य स्तरीय खिलाड़ी बन सकते है: लखनलाल 


लखनलाल श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले एक दशक से चिरमिरी में खेल कुद की गतिविधियां निरंतर चलती आ रही है, चिरमिरी में अनेक प्रकार के प्रतिभागी है, जिन्हें मंच प्रदान करने की आवश्यकता है, समय-समय पर इस कार्यक्रम के आयोजन ही उन्हें एक अवसर प्रदान करते है, जिससे वह अपने हुनर को निखारते है। वरिष्ठ खिलाड़ियों से भी नव युवक खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में खिलाड़ियों को अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए।

सर्वप्रथम मैच के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों को कमेटी के सदस्यों ने बैच लगाकर उनका स्वागत किया। वही मंच पर मौजूद वरिष्ठ खिलाड़ियों को साल व श्रीफल से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसईसीएल चिरमिरी महाप्रबंधक के.सामल, विशिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल, एसईसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य बजरंगी साही, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, एएस चैहान, शंकर राव, नाजमा खान, दिगंबर सिंह, श्रीकांत शुक्ला, नित्यानंद चटर्जी, अब्दुल खालिब, बादल, चंद्रा, सुरेंद्र सिंह आयोजक सचिव हबीब खान, राजू गर्ग, मो.ईसमाईल, बाबू राव, रंजन नायक, कार्तिक दास, अनिल पीबी, पीजी कृष्ण कुमार, अजय जायसवाल, अजय सिंह, रवि सिंह, बाबू राव, संजय दास, माखन, शीतल, भौमिक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed