रायपुर में गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई

0

रायपुर / राजधानी रायपुर में एक बार फिर गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई है। पुलिस की इस कार्यवाही में खमतराई इलाके में 11 क्विंटल 14 किलो गांजा पकड़ाया है। लिहाजा इतनी बड़ी तादात में गांजा मिलने से तस्करी के व्यापक पैमाने का अंदाज लगाया जा सकता है। कार्यवाही में 2 तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है। आरोपी सुकमा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश जा रहे थे। जब्त गांजे की कीमत 27 लाख 85 हजार बताई जा रहा है।पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रायपुर क्राइम ब्रांच और खमतराई पुलिस ने ज्वाइंट अभियान के तहत धरपकड़ की है। मुखबिर की सुचना पर संयुक्त टीम ने नाकाबंदी कर भारत पेट्रोल पंप सिंह ढाबा के करीब ट्रक को पुलिसकर्मियों ने रोका। उसमें सवार तस्करों ने ट्रक में मछली होने की बात कही। इतना ही नहीं कुछ डिब्बों में मछली निकालकर भी दिखाई। इसके बाद जब पुलिसकर्मियों ने अंदर के डिब्बों की तलाशी ली, तो थर्माकोल के 45 डिब्बों में 557 पैकेट गांजा मिला। इस पर पुलिस ने आंध्रप्रदेश कडियाम जिला ईस्ट गोदावरी निवासी वीवी आर श्रीनिवास और एन श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।आरोपियों ने बताया कि वे मुख्य सरगना को नहीं जानते। उन्हें गांजा के साथ गाड़ी ईस्ट गोदावरी के पास मिली थी। एक व्यक्ति ने एक लाख रुपए में उत्तर प्रदेश गाड़ी ले जाने का सौदा किया था। राजी होने पर उनका मोबाइल लेकर नया फोन दिया और गाड़ी आजमगढ़ जिले के बस स्टैंड में छोड़ने की बात कही गई। मास्टर माइंड ने आरोपियों को बताए गए ठिकानों पर गाड़ी खड़ा करने का निर्देश दिया था और वहां मदद मिलने की बात भी की थी।गांजा रायपुर के रास्ते से निकलने की जानकारी एएसपी क्राइम को सुबह मिली थी। सूचना पर उन्होंने सीएसपी उरला यूके चंद्रवंशी, खमतराई टीआई पूर्णिमा लामा, क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय सिंह, टीआई सतीश सिंह गहरवार के नेतृत्व में पांच टीम बनाई। पांच टीमों को शहर के पांच कोनों पर तैनात कर दिया गया और गाड़ियों की जांच करने कहा। पुलिसकर्मी ट्रांसपोर्ट नगर में जब गाड़ियों की जांच कर रहे थे, इस दौरान ट्रक दिखा। ट्रक को रोककर खमतराई थाना लाया गया और गांजा जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed