September 20, 2024

63 देशों की 2100 सौ से ज्यादा फिल्मों के बीच छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण जयपुर के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई

0

बिलासपुर,जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत के 5 बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में से एक जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है और इस बार इस फेस्टिवल में 62 देशों से 2100 से ज्यादा फिल्में प्रतियोगिता में आई थी और उनमें से 283 फिल्मों का ऑफिशियल सिलेक्शन स्क्रीनिंग के लिए किया गया है जिसमें की पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म को इस अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल में चयनित किया गया है छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण जिसके के निर्माता निर्देशक अखिलेश पांडे हैं जबकि कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा हैं और अखिलेश ने थर्ड जेंडर के ऊपर शोध करके इस फिल्म को बनाया है यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है कि इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण का चयन किया गया है इस संदर्भ में जब हमने अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए बहुत आसान नहीं था और काफी मुश्किलों का सामना करके उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है और आज जब उनके इस फिल्म का चयन भारत के एक बहुत ही नामी फिल्म फेस्टिवल में हुआ है यह उनके लिए बहुत ही हर्ष का विषय है और इसके लिए उन्होंने अपनी संपूर्ण टीम को बधाई दी है और कहा है कि अगर सारे टीम के लोग एक साथ मिलकर काम नहीं करते तो यह फिल्म बनना संभव नहीं हो पाता इसलिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं अखिलेश ने बताया कि उनके फिल्म की स्क्रीनिंग 8 जनवरी को आईनॉक्स जीटी मॉल जयपुर में शाम 6:00 बजे किया जाएगा इस फिल्म मे मुख्य भूमिका अखिलेश पांडे संजय श्रीवास्तव किरण सिंह आरसी गुप्ता आनंद तांबे डॉक्टर आरती पांडे संजय दुबे डॉक्टर अरुण पटनायक डॉक्टर नत्थू लाल पटेल डॉ अंजू शुक्ला दिनेश सिंह राजपूत सोनू महंत मनोज ठाकुर सनी मनीष भटेजा आराध्या सिन्हा सोनल अग्रवाल दिशा सिंह राजपूत श्वेता दुबे सोनम दुबे अजय शर्मा एस विश्वनाथ राव दिनेश पांडे रामअवतार निर्मलकर सुनील दत्त मिश्रा भवर बंजारे मोनू रजक सत्येंद्र विशाल नीरज अतुल नरेंद्र चंदेल वीरेंद्र गहवई पंकज गुप्ते उमेश सिंह ठाकुर अमृतेश मिश्रा अमित तिवारी,आदित्य पांडे आरव पांडे काश्वी पांडे आदि ने निभाया है इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा कास्टिंग डायरेक्टर मनमोहन पात्रे व संपादन दरस विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *