डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल परसा में  सम्पन्न हुआ  विदाई समारोह कार्यक्रम

0
अम्बिकापुर, अजय तिवारी :  ब्लॉक  मुख्यालय के ग्राम परसा स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह  मुख्यअतिथि अम्बिकापुर  एस.डी.एम.  अजय त्रिपाठी की   उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम के साथ  सम्पन्न हुआ।
गौरतलब है कि शनिवार को डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परसा में कक्षा बारहवीं में अध्यनरत  छात्र छात्राओ के विदाई समारोह कार्यक्रम  का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं द्वारा गीत ,नृत्य,नाटक ,एवम विभिन खेल का रंगारंग प्रस्तुति भी दिया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा  कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को भेट स्वरूप  प्रतीक चिन्ह एवम सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया जिसमे बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर चेतन राजवाड़े व सुमन को  ,बेस्ट स्टूडेंट इन डिसिप्लिन नीतीश एवम प्रियंका को ,बेस्ट स्टूडेंट इन क्लीनलेस सीता एवम अमन को , बेस्ट अटेंडेंस अवार्ड भोज को दिया गया तथा कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फेयरवेल विश्वामित्र एवम मिस फेयरवेल प्रियंका पैकरा को दिया गया ।
इस कार्यक्रम में  विद्यालय के प्राचार्य बी.के .शर्मा , समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवम छात्र  छात्राये   उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *