September 21, 2024

कलेक्टर ध्रुव ने जिला पंचायत की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से की समीक्षा

0

कलेक्टर श्री ध्रुव ने जिला पंचायत की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से की समीक्षागौठानों में पर्याप्त आजीविका गतिविधियां संचालित करें जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हों – कलेक्टरमनरेगा अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा परिवारों को रोजगार और समय पर भुगतान के जरूरी दिशा निर्देशबिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों पर जताई नाराजगी
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 05 दिसम्बर 2022/
कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव द्वारा आज बैठक कर जिला पंचायत की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैठक में मनरेगा की समीक्षा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पर्याप्त कार्य की स्वीकृति हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दिए जाएं, ज्यादा से ज्यादा वनअधिकार पट्टाधारकों को कार्य की स्वीकृति देकर पर्याप्त रोजगार के अवसर प्रदाए किए जाएं। जिले में 100 दिवस का रोजगार ज्यादा से ज्यादा परिवारों को दिया जावे, एवं समय पर मजदूरी का भुगतान भी कराया जावे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं कार्य स्थल पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री ध्रुव ने गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर की खरीदी एवं वर्मी खाद के मानक अनुसार उत्पादन हेतु समस्त जनपद पंचायतों को निर्देशित किया। उन्होंने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अधिकारियों को गौठानों में पर्याप्त आजीविका गतिविधियों के संचालन एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाए जाने हेतु मूलभूत समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी रीपा कार्यक्रम का क्रियान्वयन शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य निर्माण कार्यों की पूर्णता एवं सतत निगरानी हेतु आरईएस विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त निर्माण कार्यों का मूल्यांकन व सत्यापन समय पर कराया जाए। कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए। कलेक्टर ने बैठक में ईई आरईएस की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। इसी तरह मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर आरईएस एसडीओ के अनुपस्थिति पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में जिला पंचायत अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के नोडल, समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *