जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली चुनाव में सहयोग करने वाली प्रशासकीय समिति के सदस्यों को वक्फ बोर्ड द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

0

रायपुर। छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई कि जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली का कार्यकाल समाप्त हो जाने के पश्चात् नवीन मुतवल्ली का चुनाव ’’मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका 2022’’ के अनुसार सम्पन्न कराने में अनुविभागीय अधिकारी, दुर्ग के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करने वाली प्रशासकीय समिति द्वारा मुतवल्ली चुनाव की समस्त प्रक्रिया विधिवत् पूर्ण कर दिनांक 12.06.2022 को मानस भवन दुर्ग छ.ग. में शांतिपूर्वक प्रजातांत्रिक पद्धति से शहर के मुस्लिम मतदाताओं को शामिल कर बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमें जनाब मोहम्मद रिजवान खान जामा मस्जिद दुर्ग के नवीन मुतवल्ली निर्वाचित हुए।

प्रशासकीय समिति द्वारा अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक पालन करने एवं शहर जामा मस्जिद के मुतवल्ली चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने पर छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष जस्टिस जी. मिन्हाजुद्दीन साहब द्वारा कार्यालय छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर में श्री मुकेश रावटे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दुर्ग एवं सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ जिला दुर्ग, श्री नसर सिद्दीकी उप पुलिस अधिक्षक क्राईम जिला दुर्ग, श्री मो.जलालुद्दीन खान उप निरीक्षक अपराध अभिलेख शाखा दुर्ग, श्री मो.इसराफिल खान सहायक उपनिरीक्षक थाना सोमनी जिला राजनांदगांव, श्री सगीरूद्दीन कुरैशी, श्री ए.यू खान, श्री अहमद सलीम खान, श्री निजामुद्दीन, श्री शमशाद हुसैन, श्री शब्बीर हुसैन, श्री निजामुद्दीन, श्री इंतशाब अहमद खान, श्री आबिद खान, श्री मो. जावेद कुरैशी, श्री मो. अबु जफर, श्री साजिद खान, श्री अब्दुल वहाब खान, श्री सैयद मोहसिन अली, श्री नौशाद खान, श्री अब्दुल कय्यूम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोर्ड के माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली चुनाव प्रक्रिया का सफलतापूर्वक निर्वहन किये जाने हेतु स्थानीय प्रशासन एवं मुस्लिम समाज की ओर से चुनाव में सहयोग प्रदान करने वाले समस्त बुद्धिजीवियों का शुक्रिया अदा किया गया।

इस अवसर पर छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड के माननीय सदस्यगण जनाब मोहम्मद फिरोज खान, जनाब सैयद फैसल रिजवी, वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साजिद मेमन, श्री अनवर चौधरी, जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली श्री मो.रिजवान खान, श्री अब्दुल शकील एवं बोर्ड के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed