सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़े गए मकान दुकान को नहीं मिला मुआवजा कांग्रेस ने जनअधिकार पदयात्रा के जरिए पीड़ितों के लिए मांगी दुकान के बदले दुकान मकान के मकान

0

मोवा, पहाड़ी चौक, तेलीबांधा, कोटा, में तोड़े गये मकान दुकान के विरोध में होगी जन अधिकार पदयात्रा करेंगे कलेक्टर का घेराव

आमापारा से तेलघानी नाका चौक तक तोड़ी गई मकान और दुकान मालिको को 8 महीने बाद भी नहीं मिला मुआवजा कांग्रेस से जनअधिकार पदयात्रा और चौपाल लगाकर घेरा सरकार को

रायपुर आमापारा चौक से तेलघानी नाका चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए मकान और दुकान को तोड़ दिया गया लेकिन 8 महीने बाद भी पीड़ितों को ना तो मुआवजा मिला ना ही दुकान के बदले दुकान ना मकान के बदले मकान मिला जिसको लेकर कांग्रेस की शहर इकाई ने गुरुवार को आमापारा चौक पर जन अधिकार पदयात्रा के माध्यम से धरना देकर चौपाल लगाकर पीड़ितों की मांग को समर्थन किया। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय के साथ सैकड़ों की संख्या में पीड़ितों ने चौपाल में राज्य की भाजपा सरकार एवं स्थानीय विधायक लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत पर जमकर भड़ास निकालें एवं पदयात्रा कर रोष प्रगट किया। मकान टूटने से नाराज सुनीता ढीमर ने बताया कि उनके मकान को बिना सूचना के आधी रात को तोड़ दिया गया और अब उन्हें शौचालय जाने में भी तकलीफ हो रहा है पहले उनके मकान में उनके खुद के द्वारा बनाया हुआ शौचालय था जिसे जिला प्रशासन ने तोड़ दिया है अब उन्हें बेटियों के साथ मध्य रात्रि को नित्यकर्म के लिए तालाब के किनारे जाना पड़ता है। वही संतोषी निर्मलकर ने कहा कि अच्छे दिन का ख्वाब दिखाने वाले भाजपा के राज में सबसे ज्यादा कोई तकलीफ में है वह गरीब लोग हैं महिलाये सुरक्षित नही उन्होंने कहा कि जब मोदी जी आधी रात को पूरे देश नोटबंदी कर सकते हैं तो मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आधी रात को इस राज्य में शराबबंदी की घोषणा क्यो नही करते उन्होंने बताया कि उनकी दुकान टूटने से उनके परिवार के लालन पालन करने में तकलीफ हो रही है और अभी तक उनको सरकार की ओर किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि विकास कार्यों के नाम से पूरे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के साथ रायपुर के अधिकतर वार्डों में लोक निर्माण विभाग के द्वारा तोड़-फोड़ किया जा रहा है जबकि जिस क्षेत्र में तोड़फोड़ किया जा रहा है उस क्षेत्र के वासियों को ही नहीं मालूम है कि उनके क्षेत्र में किस प्रकार का विकास कार्य किए जाना प्रस्तावित है पूरी कार्यवाही में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के मनमानी दिख रही है। उन्होंने बताया कि आमापारा बाजार में विकास कार्य के अंतर्गत आने वाले खसरा नंबर के बजाए दूसरे खसरा नंबर के मकान दुकान को सिर्फ इसलिए तोड़ दिया गया क्योंकि उस मकान दुकान के पीछे राजेश मुड़त के करीबी भाजपा नेता का मकान है जो मकान दुकान टूटने के बाद आमापारा के मुख्य मार्ग में आ गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का किसी प्रकार का विरोध नहीं है लेकिन जिस प्रकार से विकास कार्यों के नाम से लोक निर्माण विभाग मनमानी कर रहा है जिस प्रकार से भेदभाव कर रहा है जिस प्रकार से लोगों के जान माल की हानि की क्षतिपूर्ति नहीं की जा रही है इससे ऐसा लगता है कि यह राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब विरोधी सरकार है जिसको कंट्रक्शन कार्यों से मिलने वाली कमीशन से ही मतलब है आम जनता के दुख तकलीफ से किसी प्रकार की की इत्तेफाक नहीं रखते हैं उन्होंने  सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि  मकान दुकानों को टूटे 8 महीना हो गया है अभी तक किसी भी प्रकार का मुआवजा या विस्थापन का कार्य नहीं किया गया है जिसका खामियाजा आमापारा बाजार के रहवासी भुगत रहे दुकान टूटने से बेरोजगारी बढ़ने के कारण परिवार के लालन पालन बच्चियों की शिक्षा वृद्धों के स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें तत्काल मुआवजा  मकान के बदले मकान दी जाये।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोटा में हुए तोड़फोड़ के विरोध में जन अधिकार पदयात्रा किया जाएगा एवं आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में जहां तोड़फोड़ किया जा रहा है वहां जन अधिकार पदयात्रा कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।आज के प्रदर्शन में बसन्ती ढीमर, राजमती ढीमर लखन देवांगन सुनीता धीवर सुमारो ढीमर, शिव साहू निर्मला बाई ढीमर संतोषी ढीमर दिनेश फुटान, राकेश अग्रवाल राम विशाल शर्मा ,देव प्रकाश शर्मा शैलेश शर्मा , राधेश्याम शर्मा भगवान दास, राधेश्याम विश्वकर्मा, विजय नारायण वर्मा, विजय नागवानी, मोती नागवानी ,महेश फुटान, कल्लू साहू, मोनू साहू, दिलीप परिहार, बलराम फुटान, दिनेश फुटान, एवं पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन अनु साहू रामदास कुर्रे धनंजय सिंह ठाकुर,जसविंदर भम्भरा, हैदर अली,  सय्यद ,हमीद भाई ,संदीप सिरमौर जफर खोकर नसरुद्दीन भिंसरा, महावीर निर्मलकर, दिव्य किशोर निहाल, हरमेश मानिकपुरी, रजा,अनिल गिरारे आमिर खान योगेश मिश्रा, अमित दुबे, कृष्णा नायक, प्रांजल शुक्ला, विकास पाठक, मधु नायक, अभय सिंह ,रानी वर्मा, बी संगीता, मनोज गीलारे, संतराबाई ,सरस्वती ढीमर, हेमंत फुटान एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed