बालिका छात्रावास पाली में आयोजित हुआ मां बेटी मेला :आयोजन में लोकनृत्य ने बांधा शमा

0
बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता)बालिका छात्रावास पाली में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत माँ बेटी मेला आयोजित हुआ । बेटियों की माताओं को प्रोत्साहित व सम्मानित करने का यह आयोजन बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम के क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया गया। इस आयोजन में छात्रावास पाली की छात्राओं की कला प्रतिभा और अभिव्यक्ति कौशल पर आधारित हस्तलिखित पत्रिका पंख का विमोचन हुआ और लोकनृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गयीं।
नवाचार है हस्तलिखित पत्रिका ‘पंख’-
हस्तलिखित पत्रिका ‘पंख’ छात्रावास पाली की छात्राओं की प्रतिभा को उकेरने और सहेजने का एक नवाचार है। इस पत्रिका को बालिका छात्रावास पाली की छात्राओं की कहानी, कविता चुटकुले, पहेलियां और चित्र उनकी ही हस्तलिखित प्रस्तुति में समायोजित किए गए हैं। इस पत्रिका को विमोचन योग्य बनाने में मंजु जायसवाल के मार्गदर्शन व कला निर्देशन और अर्चना प्रधान के संपादन की महती भूमिका रही है। मंजु जायसवाल जो अपनी चित्रकला और काव्य रचनाओं के लिए जानी जाती है इस नवाचार को पंख का नाम देती है। मंजु जायसवाल का मानना है कि यह पत्रिका साहित्य व कला के आकाश में बालिका छात्रावास पाली की छात्राओं को मुक्त उड़ान का अवसर देती है। हस्तलिखित पत्रिका पंख के विमोचन के बाद लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल ने आयोजन को बालिकाओं के सम्मान व सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए हस्तलिखित पत्रिका पंख का अवलोकन कर उसकी सराहना की । कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष संध्या सिंह, पार्षद बहादुर सिंह, पार्षद बलराम सिंह, व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल, एपीसी जेण्डर कुबेर शरण द्विवेदी, सीईओ प्रिया मरावी, महिला बाल विकास अधिकारी मोनिका सिन्ह,बीआरसीसी मथुरेश गुप्ता,बीएसी ओपी गौतम उपस्थित थे। सहायक वार्डन सारिका शर्मा,रीमीडियल टीचर्स का सहयोग सराहनीय रहा ।कार्यक्रम का सफल संचालन मंजु जायसवाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *