विवेकानन्द कॉन्वेन्ट स्कूल न्यूराजनगर मेें 10 वॉ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन

0

न्यूराजनगर, म .प्र .सुनील  चौरसिया विवेकानन्द कॉन्वेन्ट स्कूल न्यूराजनगर मेें 10 वॉ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहॉ पर मुख्य अतिथि के रूप में एटक के क्षेत्रीय महामंत्री कॉमरेट कन्हैया सिंह उपस्थित थे जहॉ पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह ने की जहॉ पर विषिष्ठ अतिथि के रूप में आधाराम वैष्य, राजेष सोनी, प्रेमचन्द्र यादव, राकेष पााण्डेय, सुनील चौरषिया, लवकुष शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह, सूरेष गौतम उपस्थित थे जिनके द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर वार्षिक उत्सव की सुरूआत की गई जिसके पष्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नाटक, लघु नाटक, गीत, सामूहिक नृत्य सहित अन्य विधाओं में एक से बढ़कर एक सॉस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसने सभी का मन मोह लिया। वहीं इस अवसर पर पूरे वर्ष भर विद्यालय द्वारा आयोजित खेल, वाद-विवाद प्रतियोगिता शैक्षणिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर बच्चों एवं अविभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कन्हैया सिंह ने कहा कि आज के परिवेष में कालरी प्रबंधन द्वारा बस सहित अन्य सुविधाओं में दिन प्रगतिदिन कटौती किया जा रहा है ऐसी स्थिति में क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय का संचालन कर उसको विकषित करने के लिये पूरा विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है वहीं विषिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आधाराम वैष्य, कोयलांचल टाईम्स के प्रधान संपादक सुनील चौरसिया सहित अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस छोटे से जगह में इस प्रकार के विद्यालय का विकषित होना पूरे नगर के लिये गौरव की बात है जिसके कारण हमारे बच्चों को अच्छी षिक्षा के लिये दूर नही जाना पड़ता है। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक नरेन्द्र देवांगन, अजय सिंह, शतीष गुप्ता, रावेन्द्र शर्मा, जे.जे. तिवारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक अभिभावक, छात्र छात्राएॅ एवं विद्यालय परिवार उपस्थित था इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों का प्रतिवेदन लोगों के समक्ष रखा गया वहीं मंच का संचालन विद्यालय की षिक्षिका आराधना तिवारी एवं ज्योतिकला राजवाड़े ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *