राजिम कुंभ मेले में राज्य की विकास योजनाओं की आकर्षक क्विज में शामिल हो रहे बड़ी संख्या में युवा

0

रायपुर :  : क्विज में शामिल होने जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में युवाओं की लग रही भीड़

रायपुर,माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित राजिम कुंभ मेले में राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में छत्तीसगढ़ में संचालित विकास योजनाओं की प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी चल रहा है। इस कार्यक्रम को मेले में आने वाले युवाओं का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
राजिम कुम्भ कल्प मेले में शासकीय योजनाओ के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गई है। जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी के साथ इन योजनाओं के संबंध में रोचक ढंग से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रश्नोत्तरी के विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप आकर्षक इनाम भी दिया जा रहा है। राजिम कुंभ के शुभारंभ के मौके पर कल नगर पंचायत राजिम के राजीव लोचन वार्ड 04 की पार्षद श्रीमती अनिता पुरण यादव ने भी क्विज में हिस्सा लिया और सही जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तरी का यह कार्यक्रम रोचक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी है। इसके माध्यम से आम जनता को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी भी मिल रही है। शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भी यह अच्छा माध्यम साबित हो रहा है। कक्षा ग्यारहवी में अध्ययनरत छात्रा कु. अंशिका ठाकुर ने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का सही जवाब दे कर पुरस्कार जीता। इसी तरह राजिम के सर्वश्री राजकुमार बंजारे, सूरज ध्रुव, नंदा यादव, भुवनेश्वरी वर्मा,शिवकुमार सोनकर ने भी इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम जनसंपर्क विभाग के स्टाल में प्रतिदिन शाम 05.30 बजे से 08.30 बजे तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *