अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर त्वरित हो कार्यवाही सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के सख्त निर्देश

0

सकालो में अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर 8 कमरे का मकान ढहाया गया,

अम्बिकापुर,सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा भूमाफिया और कब्जा धारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है किसी भी तरह के कब्जा की सूचना मिलने पर सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर तत्काल जिला प्रशासन की टीम एक्शन में आती है और एसडीएम तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की टीम जगह पर पहुंचकर कब्जा किए हुए जगह को कब्जा मुक्त कराती हैं

ऐसा ही एक मामला आज अंबिकापुर से लगे ग्राम सकालो का सामने आया जब आज सुबह 11:00 बजे सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा को सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम सकालो में पुनर्वास मद की शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कराकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिस पर सरगुजा कलेक्टर ने तत्काल अंबिकापुर एस डी एम को जांच कराकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर एसडीएम प्रदीप साहू के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार किशोर वर्मा की टीम मौके पर पहुंची, वहां पाया कि शासकीय भूमि पर बाबूलाल देवनाथ पिता प्रभात देवनाथ ग्राम सकालो के द्वारा पुनर्वास मद की शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए निर्माण कराए जा रहे आठ कमरे के मकान को एसडीएम प्रदीप साहू के मार्गदर्शन में ढहा दिया गया और 7500 ईट ग्राम पंचायत सकालो के सुपुर्द कर दी गई नायब तहसीलदार किशोर वर्मा ने यह भी पाया गया कि बाबूलाल देवनाथ द्वारा सरकारी जमीन पर बोरवेल कराकर विद्युत कनेक्शन लिया गया था जिसे देखते हुए स्टार्टर,पंप,मोटर,वायर जप्त कर लिया गया और उसे ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया

इस पूरी कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार किशोर वर्मा,आर आई संजय सिंह, पटवारी पंकज जयसवाल, पटवारी शम्भू गुप्ता,सरपंच पूरन सिंह एवं उपसरपंच दीपक उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *