चिरमिरी एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में सम्मानित हुए चिरमिरी थाना प्रभारी विनीत दुबे सहित कई पुलिसकर्मी

0

गणतंत्र दिवस की संध्या पर छोटा बाजार  गांधी मैदान  में सम्पन्न हुआ देशभक्ति का कार्यक्रम “एक शाम शहीदों के नाम”गृहमंत्री राम सेवक पैकरा, खेल एवं युवा मंत्री भैयालाल राजवाड़े सहित कई दिग्गज नेता हुए कार्यक्रम में शामिल 


चिरमिरी,दामोदर दास  । गणतंत्र दिवस की संध्या में चिरमिरी के युवा विकास मंच एवं कोरिया महिला गृह उद्योग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित देशभक्ति गीत, संगीत एवं नृत्य पर आधारित कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम छोटा बाजार के पुराने गांधी ग्राउंड में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छतीसगढ़ के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में छतीसगढ़ के श्रम, खेल व युवा मंत्री भैयालाल राजवाड़े, संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, पूर्व मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा, एसपी कोरिया विवेक शुक्ल, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनय जायसवाल, भाजपा युवा मोर्चा के कोरिया जिला अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रेमकांत झा, नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी तथा कार्यक्रम के संरक्षक मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए ।
देशभक्ति गीत, संगीत से सराबोर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंडियन आइडियल फेम दिल्ली के जीशान व बिलासपुर की कलाकार किरण अग्रवाल ने अपनी सुरों की छटा बिखेरी, वहीं सरगुजा के फेमस कलाकार संजय सुरीला ने भी अपने गीतों से अलग समां बाँधा । देशभक्ति गीत संगीत के बीच बिलासपुर से आये हास्य कलाकार एहसान कुरैशी जूनियर ने अपने लतीफों से दर्शकों को हँसने पर मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम के बीच में क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था का संचालन करने के लिए गृह मंत्री राम सेवक पैकरा ने चिरमिरी थाना प्रभारी विनीत जायसवाल, कोरिया पुलिस चौकी प्रभारी अमर जायसवाल, ट्रैफिक प्रभारी राकेश मिश्रा, आरक्षक विनोद तिवारी व जितेंद्र मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने श्रम, खेल व युवा मंत्री भैयालाल राजवाड़े का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया ।
ज्ञात हो कि युवा विकास मंच पिछले 25 वर्षों से चिरमिरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है । पहले इसकी शुरुआत छोटे स्तर पर हुई थी लेकिन अब यह भव्य रूप ले चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *