सड़क दुर्घटना में घायलों की गोल्डन आवर्स में प्राथमिक उपचार करने की दी गई जानकारी

0

रायपुर । दिनांक 9 जून 2022 को यातायात रायपुर में पदस्थ समस्त अधिकारी, पेट्रोलिंग कर्मचारी एवं हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात अधिकारी कर्मचारियों का कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के सभागार में सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया ।

उक्त सेमिनार में रायपुर के बालमुकुंद दुबे रेड क्रॉस रायपुर एवं पवन राठौर एमएमआई अस्पताल रायपुर के द्वारा यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों को सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद के लिए गोल्डन आवर्स (सड़क दुर्घटना के बाद प्रथम 1 घंटा )में करने वाले प्राथमिक उपचार के संबंध में विस्तार पूर्वक बताए गए।

सेमिनार में एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, कामता सिंह दीवान, सतानंद सिंह विंध्यराज श्री, सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के साथ-साथ यातायात पुलिस रायपुर के लगभग 200 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *