मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता की सहमति से बोधघाट परियोजना शुरू करने का निर्णय स्वागत योग्यः कांग्रेस

0

कांग्रेस की सरकार में जनता की आवाज सुनी जाती है मोदी भाजपा की सरकारें करती है मनमानी

रायपुर/ बोधघाट परियोजना को जनता के सहमति से शुरू करने के निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जनता की सहमति से बोधघाट परियोजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय का कांग्रेस स्वागत करती है, कांग्रेस की सरकार जनता की चुनी हुई जनता के लिए समर्पित सरकार है। सरकार जब भी कोई योजना बनाती है तो उसका उद्देश्य एक बड़ी आबादी के हित, उनका भविष्य, उनका विकास करना होता है। बोधघाट परियोजना शुरू करने का निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया उसके पीछे का प्रमुख कारण उस क्षेत्र की जनता को सिंचाई की सुविधा देना, पेयजल की समस्या का निराकरण करना एवं बिजली उत्पादन कर क्षेत्र की आसानी से बिजली उपलब्ध कराना था। इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार जनता के बीच गई बोधघाट परियोजना शुरू होने से दंतेवाड़ा जिला में लगभग 65.73 प्रतिशत रकबा सिंचित होता, सुकमा जिले में 60.59 प्रतिशत रकबा एवं बीजापुर जिले मे 68.72 प्रतिशत क्षेत्र सिंचित होता एवं 300 मेगावाट बिजली उत्पादित होती 4824 टन मछली उत्पादन होता प्रति टन होता। दंतेवाड़ा के 151 गांव, बीजापुर के 218 गांव को लाभ मिलता।

 
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा किस नैतिकता से बोधघाट परियोजना पर राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए कि रमन सरकार ने 15 साल में बोधघाट परियोजना के लिए क्या किया था? वैसे भी भाजपा का चरित्र जनविरोधी है और विकास विरोधी है भाजपा नहीं चाहती कि जनता को आसानी से सरलता से सुविधा मिल सके। कांग्रेस की सरकार में जनता की आवाज सुनी जाती है ठीक इसके विपरीत मोदी भाजपा की सरकार जनता की आवाज को सुनने के बजाय कुचलने की कोशिश करती है सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग कर मनमानी करती है डराती धमकाती है। इसके अनेकों उदाहरण भाजपा शासित राज्य और केंद्र सरकार के अब तक के कार्यकाल में देखने को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *