चेहरों पर खुशी ही चरामेति का प्रयास

0

बढते कदम आनंद आश्रम में बांटे गए नाइट गाउन और टी शर्ट

 रायपुर "नाइट गाउन हमारी जरूरत थी और ये तो नये हैं, बहुत खुशी हुई बेटा" कहकर जहां आशा प्रचण्डे,  गीता पारेख जैसी वृद्धाओं ने आशीर्वाद दिया वहीं गणेश राव, कौशलेंद्र पुरोहित जैसे वृद्धों के चेहरों पर नये टी शर्ट की खुशी झलक रही थी।
 मानसी टेक्सटाइल - मुम्बई, एम डी इन्टरप्राइजेस- मुम्बई,  सिराज भाई- मुम्बई एवं श्री अशोक कांकरिया जी, रायपुर के सहयोग से चरामेति फाउंडेशन द्वारा बढ़ते कदम द्वारा अवंती विहार में संचालित आनंद आश्रम जो करीब चालीस वृद्धों का सहारा बना हुआ है में रविवार 05 जून की शाम वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र भाई दोशी ( अध्यक्ष,  कैट - छत्तीसगढ चैप्टर), कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा ( चीफ मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर- बालाजी इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस), विशिष्ट अतिथि डॉ मृणालिका ओझा ( अध्यक्ष- नारायणी साहित्यिक संस्थान), लॉयन श्री रूद्र शर्मा ( सचिव,  लायंस क्लब, रायपुर वेस्ट) ने कहा कि 'आनंद आश्रम जैसी जगहों पर लोग मजबूरी में रहते हैं। चरामेति के सेवा कार्य हम लोग बहुत समय से देखते आ रहे हैं और ऐसी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशी बांटते रहती है।'
 राजेन्द्र ओझा ने चरामेति के विभिन्न सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। यह कार्यक्रम श्री मूलचंद देढिया, श्रीमती पूनम दोशी, श्रीमती अनुकृति ओझा साल्वे, श्रीमती रौशनी ओझा, श्री राजेश शर्मा, श्री घनश्याम सराठे, श्री पी एन सोलंकी, श्री अरविंद कुमार, श्री धितेन्द्र पाठक, श्री अजय सिन्हा, श्री भरत राजदेव, श्री सुयश झा, कपिल, ह्रषीक, रंजीत आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
  कार्यक्रम का संचालन श्री रोशन बहादुर सिंह ने किया एवं धन्यवाद आनंद आश्रम के प्रभारी सुनील नारवानी द्वारा ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *