चिरमिरी :छतीसगढ़ सहित संपूर्ण जिले में शराब बंदी को लेकर कांग्रेस कमेटी का विरोध प्रदर्शन.

0

 

* चिरमिरी के यातायात चौक में रमन सिंह का पुतला दहन. रमन सरकार मुर्दा बाद के लगे नारे.</>

जोगी एक्सप्रेस</>

चिरमिरी  सहित संपूर्ण राज्य में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी,एनएसयूआई,
महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस पार्टी के सभी दलों द्वारा शहर सहित संपूर्ण जिले में वर्तमान राज्य सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए अलग अलग कार्यक्रम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है .जिसके अंतर्गत शहर में कांग्रेस की एक शाखा एनएसयूआई चिरमिरी के पदाधिकारियो द्वारा बुधवार की शाम शहर के ह्रदय स्थल हल्दीबाड़ी के यातायात चौक में आम सभा कर राज्य के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया और शहर की स्थानीय जनता को राज्य की रमन सरकार के स्वयं शराब बेचने के निर्णय को लेकर

रमन रकार मुर्दाबाद के नारे लगाए
वही केंद्र में स्थापित भाजपा की निकम्मी सरकार द्वारा लगातार की जा रही रसोई गैस, पेट्रोल,डीज़ल के दामों में वृद्धि के विरोध में अपना प्रदर्शन किया जानकारी अनुसार एनएसयूआई (कांग्रेस) के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वाहन पर शहर के एनएसयूआई के पदाधिकारियो व् कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी के यातायात चौक में बुधवार की शाम राज्य के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया वही कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने ख़ासा परेशान करते हुए अपनी निजी वाहन में रखे पुतले पुलिस की नजरों से बचते हुए वाहन के अंदर ही पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर इससे पहले पुलिस प्रशासन कुछ समझ पता तब तक जलते हुए पुतले को यातायात चौक में फेक दिया घन्टो झूमा झटकी के बाद पुलिस ने पानी डाल कर जले हुए पुतले को अपने कब्जे में लेकर कार्यक्रम को खत्म किया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप ब्लाक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष चूड़ा मन दास,अलप संख्याक के जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह,मो इमाम,रजा मुखर्जी, राजू सलीम,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता सिंह,एनएसयूआई आलम आजमी,देवरथ सूर्यवंशी,राजीव रत्न पण्डे,अजय कुमार शर्मा,सुहैल सिद्दीकी,शेख इमरान,चन्द्र भान बर्मन ,प्रेम शंकर सोनी,राकेश कुल्हरी,राहुल भाई पटेल ,भागवत साहू,शिवांश जैन,सागर शर्मा, सोनू, निकेश दिवेदी, नीक्लेश टोप्पो ,दीपक, विजय शर्मा,सुजीत सोनी सहित भारी संख्या में स्थानीय एनएसयूआई के पदाधिकारी व् कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।।

अंकुश गुप्ता चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *