मोदी सरकार को कोयला माल ढुलाई के मुनाफा से मतलब, रेल यात्रियों की परेशानियों से कोई लेना-देना

0

छत्तीसगढ़ के यात्री ट्रेनों को बंद कर मोदी भाजपा सरकार रेल यात्रियों को प्रताड़ित कर रही है

रायपुर /31 मई 2022/छत्तीसगढ़ के बंद ट्रेनों को शुरू कराने में असफल भाजपा सांसदों को घेरते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार कोयला ढुलाई के मुनाफाखोरी में मदमस्त होकर छत्तीसगढ़ के यात्री ट्रेनों को बंद करके रेल यात्रियों को प्रताड़ित कर रही है। बीते कई माह से आरक्षित टिकटों को अचानक रद्द कर अपने घरेलू कामकाज और पारिवारिक कार्यक्रमों से सुख दुख में शामिल होने वाले यात्रियों को धोखा दे रही है। दुर्भाग्य की बात है छत्तीसगढ़ के भाजपा के 9 सांसद और एक राज्यसभा सदस्य अपने ही केंद्र सरकार के सामने छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के भावनाओं को रखने में असमर्थ और नकारा साबित हुए है। मोदी सरकार एक ओर जहां पहले से रदद् ट्रेनों को शुरू करने के बजाये अब दोबारा फिर ट्रेनों को कैंसिल करने जा रही है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।  

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि एक बार और भाजपा के सांसदों और राज्यसभा सदस्यों से छत्तीसगढ़ की जनता को निराशा हुई। राज्य के भीतर बड़ी बड़ी बात कर राजनीति करने वाले भाजपा के सांसद और राज्यसभा सदस्य मोदी और शाह के सामने छत्तीसगढ़ की समस्याओं को रखने से डरते हैं। मोदी शाह के चरण वंदना और परिक्रमा के अलावा भाजपा के सांसदों को कुछ नहीं आता है। हमेशा की तरह भाजपा के सांसदों ने छत्तीसगढ़ की भावनाओं के विपरीत कार्य किया है भाजपा के निष्क्रिय और गैर जिम्मेदार सांसदों के चलते छत्तीसगढ़ की जनता को अपनी बात पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ऐसे भाजपा सांसदों और राज्य सभा सदस्यों को तत्काल छत्तीसगढ़ की जनता के हित में अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *