रायपुर को स्वच्छतम शहर बनाने महा अभियान

0

नगर निगम के साथ कई एन जी ओ जुटे तालाब सफ़ाई में

रायपुर।। महापौर एजाज ढेबर के आह्वान पर स्वच्छतम शहर के रूप में रायपुर को पहचान दिलाने नगर निगम द्वारा संचालित महा अभियान में आज दूसरे रविवार को भी कई एन जी ओ अपनी भागीदारी निभाते हुए तालाबों की सफाई में जुटे। अपने गोद लिए वार्ड में एन जी ओ ने जागरूकता कार्यक्रम का संचालन भी किया जिसमें वार्ड पार्षद, स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।।
रविवार की सुबह नगर निगम के जोन व स्वच्छता टीम के साथ रिटायर्ड सैनिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, गीला सूखा कचरा पृथक्करण, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग रोकने भी आम लोगों को जागरूक किया गया।
इस महाअभियान में एन जी ओ ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर ने अमलीडीह जोन देवपुरी वार्ड में पौधों का रोपण किया, सुरक्षित भव फाउंडेशन तथा सार्वजनिक दशहरा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा चौबे काॅलोनी स्थित स्वामी आत्मानंद सरोवर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड 31 के शीतला तालाब खम्हारडीह, एक्स आर्मी फाउंडेशन द्वारा मुरूम तालाब कोटा, गायत्री परिवार जन सहयोग समिति द्वारा वीर शिवाजी वार्ड के शीतला मंदिर तालाब खमतराई, कुछ फर्ज हमारा भी फाउंडेशन द्वारा सरजूबंध तालाब टिकरापारा, सहयोग एक कोशिश द्वारा अपना तालाब अमलीडीह, प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी तथा सफलता एक प्रयास एन जी ओ द्वारा संयुक्त सफाई अभियान चलाकर काली माता वार्ड 11 के पंडरी तालाब की साफ सफाई नगर पालिक निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर की। साथ ही वार्ड 14 रमण मंदिर के प्राथमिक शाला चूनाभट्टी में आस एक प्रयास सेवाटोली ने घर से ही कचरा का निपटारा कर मोहल्ला को स्वच्छ रखने के लिए कार्यशाला आयोजित किया। शहर के सभी एन जी ओ व सामाजिक संस्थाओं ने अपने अपने गोद लिए वार्डों में सफाई कर शहर को स्वच्छ करने में अपना योगदान दिया।। महाभियान में सभी ज़ोन कमिश्नर, स्वास्थ्य अमला साथ थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed