स्वामी आत्मानंद स्कूल में उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क शिक्षा

0

विकास प्रदर्शनी में हुई राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना

रायपुर 27 मई 2022/ जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की बीते 3 सालों की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया है। प्रदर्शनी के सातवें दिन दुर्ग जिले के विभिन्न विकासखंडों के पंचायत प्रतिनिधि और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की। प्रदर्शनी देखने आए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया और चिकित्सक से परामर्श लिया।

प्रदर्शनी देखने आए पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना कारगर साबित हो रही है। इससे सरकारी स्कूलों के प्रति विद्यार्थियों एवं पालकों का रुझान बढ़ा है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा सरकारी स्कूलों में दिलवा कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से राज्य में 50 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने तथा प्रत्येक कक्षा में प्रवेश सीट की संख्या 40 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर राज्य में 32 हिंदी मीडियम उत्कृष्ट स्कूल संचालित किए जा रहे है। यह योजना शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रारंभ हुई है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की संख्या 171 है। आने वाले सत्र में 50 नए स्कूल प्रारंभ किए जाएंगे। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के 171 स्कूलों एवं 32 हिंदी मीडियम स्कूल में लगभग 74 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। स्कूलों में उत्कृष्ट लैब, पुस्तकालय, आर्ट एवं म्यूजिक के लिए अलग से कमरे, सर्व सुविधायुक्त कम्प्यूटर लैब, कुछ स्थानों पर लैंग्वेज लैब, रोबोटिक्स लैब, मैदान और इंडोर गेम्स भवन उपलब्ध करवाया गया है।

प्रदर्शनी में राम वन गमन पथ परियोजना, अधोसंरचना निर्माण, राजीव गांधी ग्रामीण, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, तेंदूपत्ता एवं वन उपज संग्रहण, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को आकर्षक फोटो एवं वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *