नव संकल्प शिविर से लौटकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दौरा कार्यक्रम के जरिए पहुंचेंगे आम जनता के बीच

0

दूसरे चरण के इस दौरे में अम्बिकापुर से प्रारंभ होगा 4 दिवसीय जनसंपर्क एवं सभाओं का कार्यक्रम

रायपुर 20 मई 2022 : आज शाम 07:45 बजे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एस सिंहदेव दिल्ली प्रवास से रायपुर लौटेंगे, इसके साथ ही अगले दिन 21 मई (शनिवार) को हेलीकॉप्टर के जरिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अंबिकापुर पहुंचेंगे जहां 10:10 बजे ग्राम सपना, वि.खं. अम्बिकापुर, 12:00 बजे अम्बिकापुर, 02:30 बजे ग्राम सिरकोतगा, वि.खं. लखनपुर एवं 04:15 बजे ग्राम निम्हा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।

22 मई (रविवार) को टी एस सिंहदेव 10:30 बजे ग्राम मुड़गांव, 12:00 बजे ग्राम कुदरबसवार, 02:30 बजे ग्राम ललाति, 03:45 बजे ग्राम देवटिकरा के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद माननीय मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी 06:15 बजे कांग्रेस भवन रायगढ़ में क्षेत्रीय कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और रायगढ़ से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे।

दिनांक 23 मई को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस रायगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस और 11 बजे से 04 बजे तक विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रमश: रायगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ की समीक्षा बैठक, जीएसटी की समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक एवं पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *