WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_2d884_3.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`

WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_2d884_1.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_2d884_1.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

भेंट मुलाकात कार्यक्रम का पूरा वीडियो आने के बाद भाजपाई षड़यंत्र बेनकाब हुआ - Jogi Express

भेंट मुलाकात कार्यक्रम का पूरा वीडियो आने के बाद भाजपाई षड़यंत्र बेनकाब हुआ

0

*भाजपा ने जानबूझकर षड़यंत्रपूर्वक आधा वीडियो पोस्ट किया*

*मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने के प्रयास के लिये भाजपा भूपेश बघेल से माफी मांगे*

रायपुर/10 मई 2022। मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का एक महिला का आधा अधूरा वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने के प्रयास के लिये पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित पूरी भारतीय जनता पार्टी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिस महिला की बात नहीं सुनने का आरोप भाजपा नेता लगा रहे थे, पूरा वीडियो आने के बाद स्पष्ट हो गया कि मुख्यमंत्री ने न सिर्फ महिला की पूरी बात सुनी उससे प्रति प्रश्न भी किया और उसकी समस्या के निराकरण के परामर्श भी दिया। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोई पुलिस अधिकारी गलत किया है तो उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाओं अंत में मुख्यमंत्री ने महिला को धन्यवाद भी दिया था।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दुष्प्रचार करना भाजपा का चरित्र है, पहले भी भाजपा ऐसा कर चुकी है। इसी तरह की हरकतों की वजह से पूर्व में भी रमन सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्विटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया का ठप्पा लगाया था। अपनी विश्वसनीयता खो चुके रमन, धरम, विष्णुदेव सहित छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता, इनके आईटी सेल के पैड वर्कर और ट्रोल-आर्मी सोशल मीडिया पर षडयंत्रपूर्वक भ्रम फैला रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी भूपेश बघेल की लोकप्रियता और उनकी कार्यशैली से घबरा गई है। भूपेश सरकार जिस प्रकार से जन कल्याणकारी योजनायें बनाकर उनका जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करवा रही है उससे भाजपा नेता बौखला गये है। प्रदेश में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल में मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, भाजपा की प्रभारी पुरंदेश्वरी सहित भाजपा के देश प्रदेश के सभी नेताओं ने जानबूझकर आधा वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया है। पूरा वीडियो आने के बाद भाजपाई झूठ का पर्दाफाश हो गया है। भाजपा के नेताओं में थोड़े भी गैरत बची हो तो वे बिना शर्त मुख्यमंत्री से माफी मांगे।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपाई भूपेश बघेल की छवि खराब करके अपने पाप को धोना चाहते है। रमनराज के 15 साल के कुशासन और प्रशासनिक आतंकवाद का दौर छत्तीसगढ़ की जनता अब तक भूली नहीं है। 2012 में कृषि महाविद्यालय में रमन सिंह की सभा में अपनी बात रखने वाले युवा को किसके इशारे पर तेलीबांधा थाने में बंद कर अधमरा किया गया था? बरौंडा (बंगोली) की सभा में रोजगार की मांग कर रहे युवा को वही रमन सिंह के कार्यक्रम स्थल में किसके इशारे पर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था? याद कीजिए जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे, विरोध से इतना डर था की कोई सभा-स्थल पर काला वस्त्र ना पहना हो यह सुनिश्चित करने छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों के अंतः वस्त्र तक उतरवाए जाते थे। केवल मीडिया में बने रहने के लिए तथ्यहीन आरोप लगाने और काट छांट कर वीडियो प्रसारित करने के बजाए रमन सिंह और भाजपा के नेता सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे का आत्मीय स्वागत हो रहा है। आम जनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे संवाद का अवसर मिला है। ना केवल समस्याएं सुनी जा रही है बल्कि अधिकांश मामलों में तत्काल निराकरण भी हो रहा है। आमजन की बढ़ती सहभागिता और भूपेश सरकार की लोकप्रियता से भाजपा नेता बौखला गए हैं।

WordPress database error: [Error writing file '/tmp/MY4Zks6E' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SELECT SQL_CALC_FOUND_ROWS wp_posts.ID FROM wp_posts LEFT JOIN wp_term_relationships ON (wp_posts.ID = wp_term_relationships.object_id) WHERE 1=1 AND wp_posts.ID NOT IN (123156) AND ( wp_term_relationships.term_taxonomy_id IN (9) ) AND ((wp_posts.post_type = 'post' AND (wp_posts.post_status = 'publish'))) GROUP BY wp_posts.ID ORDER BY wp_posts.post_date DESC LIMIT 0, 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *