कैंसर जैसी लाईलाज बिमारियों का खर्च जोगी सरकार उठायेगी-रिजवी

0

रायपुर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ;जे के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले के बछेड़ा गांव में इंसानियत को झंझोड़ देने वाली दर्दनाक घटना ने देश को सन्न कर दिया है। दिहाड़ी मजदूरी कर बमुश्किल अपने घर का खर्च चलाने वाले मजदूर मोहम्मद युनूस ने अपनी पत्नी तबस्सुम, जो मुंह के कैंसर से पीड़ित थी, के ईलाज पर अपनी सभी बची-खुची पंूजी खर्च कर देने के बावजूद हताशा तथा आर्थिक लाचारी के कारण आगे ईलाज कराने में असमर्थ युनूस  ने अपनी पत्नी को गोली मारकर उसको कैंसर की बीमारी से न चाहते हुये भी हत्या कर पत्नी को बीमारी तथा उसको गरीबी और मजबूरी की जिंदगी से छुटकारा मिल गया, जो उत्तरप्रदेश के असंवेदनशील हुक्मरानों के लिये शर्मसार करने वाली घटना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री इस दुखद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने का कष्ट करें।

            रिजवी ने कहा है कि इस दर्दनाक हादसे ने उत्तरप्रदेश के प्रशासनिक तंत्र पर कई सवाल खड़े कर दिये गये हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना की है कि गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के किसी भी सदस्य को कैंसर जैसे असाध्य गंभीर बीमारी से दूर रखे। जिनकों खाने-पीने एवं परिवार का खर्च उठाने के लाले पड़े हुये हैं उनके मुफ्त ईलाज का प्रावधान सम्पूर्ण देश में किया जाना चाहिए। इस बाबत् आगामी केन्द्र के बजट में मुफ्त ईलाज का प्रावधान रखा जाना चाहिए ताकि देश केा किसी भी गरीब परिवार के व्यक्ति को युनूस जैसी मजबूरी का सामना करना न पड़े। देश में असंख्य गरीब युनूस और तबस्सूम जैसे लाइलाज बीमारी से परेशान हाल लोगों की बहुतायत है। उनके प्रति देश की सरकारों को तत्काल मुफ्त इलाज कराने का जिम्मा लेना चाहिए। इस दर्दनाक घटना से द्रवित जकांछ सरकार बनने पर खासतौर से गरीब लोगों का मुफ्त ईलाज कराने का संकल्प लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed