जस झांकी में दिखती है संस्कृति की झलक: मंत्री गुरु रुद्र कुमार

0

सिरसाखुर्द में 45 लाख से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर, 27 मार्च 2022/ लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार आज दुर्ग जिले के सिरसा खुर्द में आयोजित दो दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वहां ग्रामवासियों को सौगात देते हुए जिला विकास योजना के अंतर्गत 45 लाख 50 हजार के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन भी किया। इसमें हाईस्कूल में मध्यान्ह भोजन शेड, पाइप लाइन विस्तार, तालाबों में पचरी निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन व मंच निर्माण और सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल हैं।
मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि जस झांकी जैसे कार्यक्रमों से अपनी संस्कृति के करीब आते हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। उन्होंने जस झांकी प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न मंडलियों ने भाग लिया और झांकियों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने मनमोहक गायन और नृत्य से उपस्थित लोगों को बांधे रखकर संस्कृति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गांव का विकास होने पर ही सबका विकास होगा। इसके लिए जनप्रतिनिधि इस ओर अपना ध्यान केंद्रित रखें। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अंचलों को सशक्त और सबल बनाना है। ग्रामीण अंचलों में 2023 तक सभी घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देने की बात भी कही। इस अवसर पर श्री अजय चौहान, श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, श्री देवेन्द्र कुमार देशमुख, श्री भुनेश्वर यादव एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *