होली मिलन समारोह ने जमाया रंग, होली विशेषांक गुलाल का राज्य मंत्री डॉ विनय जायसवाल ने किया विमोचन

0

गुलाल अखबार से सबके चेहरे पर आई मुस्कुराहट

कोरिया / शहर के हारमोनी टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम ” म्यूजिकल इवनिंग” में हारमोनी के कलाकारों ने खूब शमां बांधा। होली मिलन समारोह कार्यक्रम का बैकुण्ठपुर चिल्ड्रन पार्क में आयोजन किया गया था।

जिसमें होली विशेषांक गुलाल अखबार का विमोचन मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त डॉ. विनय जायसवाल, महापौर नगर पालिक निगम चिरमिरी श्रीमती कंचन जायसवाल, नगर पालिक निगम की सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा, मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल सत्य नारायण कापरी, नपा अध्यक्ष शिवपुर चरचा श्रीमती लालमुनी यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े, नपा उपाध्यक्ष बैकुण्ठपुर आशीष यादव, जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नजीर अजहर, भाजापा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी योगेश शुक्ला, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष शैलष शिवहरे, , चेयरमैन
सिटी केबल नेटवर्क राजीव पंजियारा, जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शैलेंद्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सुभाष साहू, कांग्रेस जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह, आशीष ठबरे, नपा बैकुण्ठपुर पार्षद साथी संजय जायसवाल, श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह, धीरू शिवहरे, लवी, अनिल खटीक, अवधेश सिंह, सिटी केबल संचालक कोरिया नरेंद सिंह, पत्रकार उत्तम कश्यप, रामचरित द्विवेदी द्वारा किया गया। इस आयोजन में कार्यक्रम को बांधे रखने और मंच संचालन राजेंद्र सिंह दद्दा ने किया।

इस दौरान मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त डॉ. विनय जायसवाल ने लोगों की फरमाइश पर शानदार गीत की प्रस्तुत दी और उसके पश्चात होली की बधाई व गुलाल के विमोचन की बधाई देते हुए कहा कि होली प्राकृतिक सौंदर्य का त्यौहार है यह भेदभाव को भुलाकर स्नेह रंग में रंगने का पर्व है। रंगों का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन ढ़ेरों खुशियां व उत्साह लेकर आये। होली पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत हो, होली पर्व की अनन्त बधाई व शुभकामनाएं।तत्पश्चात हारमोनी टीम द्वारा एक के बाद एक शानदार गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें सचिन गुप्ता, राजेश जायसवाल, फरीद, ॐ अग्रहरी, श्रीमती सरोज नायक, राजेश पांडेय, श्रीमती सुमन पांडेय राजीव पाठक, आयुष नामदेव, नियाज खान, वैदही गिरी ने अपने गीतों से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed