सफाई अभियान जारी,सभी कार्यालयों में हुई साफ सफाई

0

बलौदाबाजार,12 मार्च 2022/ कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज जिलें के सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। आज स्वयं कलेक्टर श्री सिंह बने अपने कोर्ट रूम का सफाई किया। साथ ही उन्होंने परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के अलावा परिसर की भी सफाई की है। इसी तरह जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालयो स्थित अन्य शासकीय कार्यालयों में भी सफाई अभियान चलाया गया एवं उस सभी का फोटो,वीडियो एक विशेष ग्रुप के माध्यम से शेयर किया गया।गौरतलब है कि कलेक्टर ने प्रत्येक दूसरे एवं तीसरे शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए है। साथ ही सफाई के पश्चात सँयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर के टीम द्वारा सफाई का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया जाता है। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उक्त विभाग कार्यालय को समय सीमा के बैठक में कलेक्टर द्वारा पुरूस्कृत किया जाता है। पहले माह में
की सफाई में जिला कोषालय, दूसरे में अपर कलेक्टर कार्यालय एवं भू अभिलेख शाखा ने बाजी मारी थी।

ततुरतुरिया सहित कसडोल विकासखंड के 40 गावों में विशेष स्वच्छता अभियान
जनपद पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान के विशेष आव्हान पर ततुरतुरिया सहित कसडोल विकासखंड के 40 गावों में साप्ताहिक 2 घन्टे स्वच्छता अभियान ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। आज इसके तहत राम वनगमन पथ अंतर्गत तुरतुरिया में जनपद पंचायत कसडोल के कर्मचारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा परिसर स्थल का साफ सफाई किया गया। इन गांवों में प्रमुख रूप से देवरीकला ,दर्रा,कटगी,अमरुवा, मुडपार,गिधौरी,खपरीडीह,चाटीपली, नवापारा,छतवन,चंदन ,हसुवा, बोरसी, बरपाली, कौवताल, कुम्हरी, आमुरुवा, गिरौद शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *