प्लस पोलियो अभियान शुरू, 880 बूथों के जरिये 53 हज़ार 852 बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की खुराक

0


28 फरवरी और 01 मार्च को गृहभेंट कर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जायेगी

कोरिया 27 फरवरी 2022/27 फरवरी से जिले और विकासखण्ड स्तर पर प्लस पोलियो अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत जिले में आज बूथों के माध्यम से और इसके बाद 28 फरवरी और 01 मार्च को गृहभेंट कर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जायेगी। जिले में शून्य से 05 वर्ष तक के 90 हजार 204 बच्चों को पोलियो की खुराक दिए जाने का लक्ष्य है। 27 फरवरी को 53 हज़ार 852 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी।
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री गुलाब कमरो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में राष्ट्रीय सघन प्लस पोलियो अभियान 2022 का शुभारंभ किया। इस दौरान मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ विनयशंकर सिंह भी मौजूद रहे। नगर निगम चिरमिरी में महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा एवं ग्राम स्तर पर सरपंच व समस्त बीएमओ और बीपीएम द्वारा पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज जिला चिकित्सालय परिसर में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में सीएमएचओ की अध्यक्षता में डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा, जिला चिकित्सालय कंसल्टेंट श्री अंकित ताम्रकार, डॉ शिशिर जायसवाल, सहित स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम के उपस्थिति मे पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। कोरिया जिले में कुल 880 बूथ की स्थापना की गई है। इनमें सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्जल स्थल शामिल हैं। जहां बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।
53 हज़ार 852 बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की खुराक
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में बनाए गए 158 बूथ में 25 हजार 650 बच्चों में से 15 हजार 390, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में बनाए गए 168 बूथ में 23 हजार 825 बच्चों में से 14 हजार 77, विकासखण्ड सोनहत में बनाए गए 102 बूथ में 7 हजार 62 बच्चों में से 4 हजार 519, विकासखण्ड जनकपुर में बनाए गए 172 बूथ में 14 हजार 787 बच्चों में से 8 हजार 962 और विकासखण्ड खड़गवां में बनाए गए 280 बूथ में 18 हजार 880 बच्चों में से 11 हजार 4 बच्चों को दवा पिलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed