अमृतधारा महोत्सव 1 मार्च को, कलेक्टर की अध्यक्षता में महोत्सव की तैयार के संबंध में बैठक सम्पन्न

0

सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित तीरंदाजी, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ जैसी जनप्रिय प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश

कोरिया 25 फरवरी 2022/महाशिवरात्रि के पावन अवसर में जिले में प्रतिवर्ष अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस बार भी 01 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अमृतधारा स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, विभागीय प्रदर्शनी के साथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने अमृतधारा महोत्सव की तैयारी के संबंध में शुक्रवार को मंथन सभाकक्ष में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने महोत्सव के बेहतर आयोजन के लिए सभी विभागों को कार्य विभाजन करते हुए आपसी समन्वय के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत को कार्यक्रम के नोडल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ को सहायक नोडल बनाया गया है।
तीरंदाजी, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ जैसी जनप्रिय प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश
कलेक्टर श्री शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने खेल अधिकारी को तीरंदाजी, शॉटगन, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ जैसी जनप्रिय प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को महोत्सव स्थल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल को भी जोड़ने कहा, जिससे लोग व्यंजनों का स्वाद ले सके। प्रवेश द्वार, पार्किंग, सहित महोत्सव की समस्त व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने कलेक्टर ने एसडीएम मनेन्द्रगढ़ को निर्देशित किया। बैठक में एसपी श्री प्रफुल्ल ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्रीमती अंकिता सोम और श्री अनिल सिदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *