अर्जुनी के साथ -साथ विभिन्न स्थानों में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत एनिमिक महिलाओं को मिलने लगा गरम भोजन*

0

पहले ही दिन 13 सौ से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों में 7 हजार से अधिक महिलाएं हुए लाभांवित

बलौदाबाजार, 1 फरवरी 2022/ कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश में आज से जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत एनिमिक महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में गरम भोजन मिलने लगा। इसके तहत आज पहले दिन जिले के 1 हजार 374 आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगभग 7 हजार 438 महिलाओं को गरम भोजन खिलाया गया। योजना शुभारंभ विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम नगपुरा आंगनबाड़ी केंद्र में विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने तथा बलौदाबाजार के ग्राम अर्जुनी में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा महिलाओं को गरम भोजन खिलाकर शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने महिलाओं के साथ बैठकर गरम भोजन खाया। इसी तरह भाटापारा में योजना का शुभारंभ ग्राम देवरी में सरिता ठाकुर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कविता देवांगन सभापति स्वास्थ्य एवं महिला स्थायी समिति,लवन के ग्राम लाहोद में परमेश्वर यदु, जिला पंचायत सदस्य,ग्राम कटगी में प्रीति जायसलवाल जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम रोहिना में सरिता भारती जिला पंचायत सदस्य, ग्राम परसदा में जनपद सदस्य के द्वारा योजना के तहत् गरम भोजन प्रदाय का शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अंतर्गत 15 से 49 आयु वर्ग की एनीमिक महिलाओं को आं.बा. केन्द्रों में खाना खिलाए जाने का योजना है। गरम भोजन में निर्धारित रेसीपी अनुसार चालव, दाल, हरी सब्जियां, आचार, सलाद, पापड़ एवं गुड़ प्रदाय किया जावेगा। योजना के तहत् कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में 18 दिन के भीतर ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना को अमली जामा पहना दिया गया है। इसके तहत एनीमिक महिलाओं को सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को दोपहर को गरम भोजन मिलेगा तथा 6 माह तक लगातार इसकी समीक्षा किया जाएगा तत्पश्चात् पुनः एनीमिक जांच कराया जाएगा तथा जो एनीमिक महिलाएं सामान्य श्रेणी में आयेगी उन्हें सूची से हटाया जाएगा तथा उनके स्थान पर ग्राम के अन्य महिला के नाम को सूची में जोड़ा जाएगा। एनीमिक महिलाओं के लिए गरम भोजन हेतु राशि जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृत किया गया है। गरम भोजन चालू होने से महिलाओं में खुशी की लहर है। महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने बताया कि पलारी में 103 केन्द्रों में 797, बलौदाबाजार के 193 केन्द्रों में 803, लवन के 54 आं.बा. केन्द्रों में 288, भाटापारा के 261 केन्द्रों में 1500, सिमगा के 189 केन्द्रो में 955, कसडोल के 50 केन्द्रों में 264, सोनाखान के 173 केन्द्रों में 1252, बिलाईगढ़ के 145 केन्द्रों में 590 तथा भटगांव के 205 केन्द्रों में 989 महिलाओं को आज गरम भोजन महिलाओं को गरम भोजन खिलाया गया है। आने वाले दिनों में इसे 15 हजार करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed