भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा निशुल्क मास्क वितरण किया गया

0

नवापारा राजिम। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा पूर्णिमा को भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा 1000 निशुल्क मास्क का वितरण किया गया कार्यक्रम में गोबरा नवापारा नगर पालिका नगर अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं थाना प्रभारी बोधन राम साहू एवं थाना परिवार के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम दोनों ही अतिथियों का तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल से स्वागत किया गया मास्क वितरण कार्यक्रम की ओर लोगों का अच्छा रुझान एवं प्रतिसाद मिला।

कोरोनावायरस से बचाव हेतु सुरक्षा की प्रथम कड़ी में जागरूकता फैलाने के नाम से यह प्रयास किया गया थाना प्रभारी बोधन साहू जी ने अपने उद्बोधन में एवं आशीर्वचन के रूप में सर्वप्रथम ऐसे प्रयास करने हेतु बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही कहा कि यह अनुकरणीय पहल है हम सबको सुरक्षा के उपाय हेतु मास्क लगाकर रखना चाहिए थाना प्रभारी ने स्वयं ही अपने हाथ से लोगों को मास्क पहनाकर जागरूक किया तत्पश्चात नगर अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी अपने उद्बोधन एवं आशीर्वचन के रूप में समिति को ऐसे प्रयास हेतु बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही कहा कि सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत समिति को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है इस प्रकार का कार्य सराहनीय पहल है साथ ही स्वच्छता सहयोग हेतु आह्वान किया नगर अध्यक्ष ने भी अपने हाथों से मास्क पहनाकर लोगों को जागरूक किया और कहा कि हम सभी को भी जागरूकता लाने हेतु स्वयं को आगे लाना होगा सुरक्षा बचाव ही इनका उपाय है इस प्रकार से पुनः दोनों अतिथियों ने बधाई दी और लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया

कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी गण सदस्यगण उपस्थित रहे जिसमें संरक्षक मकसूदन राम साहू बरीवाला संरक्षक एस आर सोन घनश्याम साहू अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन रोमन लाल साहू मानिक राम साहू जी कोमल सिंह साहू डॉ रमेश कुमार सोनसायटी डेरहू रामसाहू रविशंकर साहू लाला साहू दिनेश साहू डॉ जे एल साहू शत्रुघ्न हिरवानी नारायण लाल साहू संपत लाल साहू बहुर राम साहू खिया राम साहू सुरेंद्र साहू हेमलाल साहू डॉक्टर राम नारायण साहू इस प्रकार से सभी की उपस्थिति एवं सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश कुमार सोनसायटी एवं हेमलाल साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन एसआर सोन एवं कोमल सिंह साहू ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed