ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंडरी वाल का घटिया निर्माण शुरू :ठेकेदार की दबंगई के आगे भीगी बिल्ली बना प्रशासन

0
ओड़गी : जिले के ओड़गी विकासखण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  बाउंडरी वाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी चलाते हुए सभी नियम कानून को ताक में रखकर कार्य कराया जा रहा है।सरे नियम कायदे कानून बस कागजो तक ही सिमित ,ढेकेदार पर अधिकारियो की ख़ास निगाहें करम होने से ,ठेकदार द्वारा की जा रही सरे आम घटिया से भी घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल
सूरजपुर प्राप्त जानकारी के अनुसार ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में  छत्तीशगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन (सीजीएमसी)के अंतर्गत आने वाले   मरीजो के  हित को देखते हुए बाउंडरी वॉल का निर्माण हो रहा है जिसमे सम्बंधित  ठेकेदार के द्वारा शुरू से ही अत्यंत घटिया स्तर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है  जिसको देखने से यह कहना गलत नही होगा की इस  निर्माण से मरीजो का हित तो नही लेकिन अहित होना निश्चित है क्योंकि बाउंडरी वॉल के कॉलम को खड़ा करने के लिए जो गढ्ढा खोदा गया है वह लगभग एक फ़ीट ही गहरा है जो की बरसात में कभी भी गिर सकता है  साथ ही घटिया किस्म का टुटा फूटा ईटा का उपयोग किया जा रहा है यहाँ तक की   सीमेंट एवम बालू का मानक के अनुरूप मिश्रण भी नही किया जा रहा है । निर्माण कार्य  में लगे मजदुरो द्वारा बताया गया की  8 तगाड़ी बालू में एक तगाड़ी सीमेंट मिलाकर ईंट का जुड़ाई किया जा रहा है ।
*कार्यस्थल पर  निर्माण से सम्बंधित बोर्ड भी गायब*
ठेकेदार कि दबंगई इस बात से स्पष्ट होती है की उनके द्वारा निर्माण स्थल पर निर्माण से सम्बंधित बोर्ड भी लगाना उचित नही समझा गया जबकि नियमानुसार किसी भी निर्माण कार्य  स्थल पर सम्बंधित निर्माण की जानकारी का बोर्ड लगाना अनिवार्य है ।
ठेकेदार बना गुंडा 
स्थानीय लोगो की माने तो ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे घटिया निर्माण कार्य के सम्बन्ध में कई बार  ठेकेदार सहित ठेकेदार के कर्मचारियों से बात की गयी किन्तु सभी बातों को दरकिनार करते हुए ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी चलाते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है  जिसकी शिकायत भी  सम्बंधित  उच्च अधिकारियो से की गयी परन्तु आज तक किसी भी प्रकार की जांच या कार्यवाही नही हो सकी है जिससे यह पूर्ण रूप से प्रतीक होता है की ठेकेदार को सम्बंधित अधिकारियो का भी संरक्षण प्राप्त है जिस कारण
ही ठेकेदार के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे है ।साथ ही ठेकेदार द्वार देख लेने की भी बात कही जा रही जिस से ग्रामीणों में बही और दहसत साफ़ दिखाई पड़ रही,मोटे कमिसन की भेट चढ़ चुकी अस्पताल की दीवारे भी अब ठेकेदार के मन मुताबिक ही कड़ी की जा रही ,और अधिकारी की कहा मजाल जो इस तरफ नज़रे उठा कर भी देख सके ,सूत्रों की माने तो ठेकेदार का शहब के साथ रोज पीने पिलाने का दौर भी चलता है, अब पीने के बाद कार्यवाही हो अयसा संभव भी नहीं,
 
स्थानीय ग्रामीणों का तो यहां तक कहना है कि अगर गुणवत्ता विहीन बाउंडरी वॉल के निर्माण कार्य पर रोक  लगाते हुए कार्यवाही नही किया गया तो जल्द ही ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जायेगा ।
 *मैं अभी उक्त  निर्माण कार्य स्थल पर ही हु मैंने बाउंडरी वाल का  निरीक्षण  किया गया जिसमें  वाकई में अत्यंत ही घटिया निर्माण कार्य कराया जाना पाया गया है  जिसका ठेकेदार को तब तक भुगतान नही किया जायेगा जब तक उनके द्वारा पूरा तुड़वाकर फिर से गुणवत्तायुक्त निर्माण नही कराया जायेगा*
शशिकांत साहू
एसडीओ सीजीएमसी सूरजपुर
ब्यूरो अजय तिवारी जोगी एक्सप्रेस छतीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *