September 23, 2024

कोरोना प्रोटोकाल का अक्षरसः पालन कराएं-प्रभारी मंत्री

0

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं रखे चुस्त-दुरुस्त- प्रभारी मंत्री
बाहर से आने वाले वक्तियों का कराएं कोरोना टेस्ट- मंत्री श्री राम खेलावन पटेल
जिले को बनाए स्वच्छ एवं सुंदर- प्रभारी मंत्री
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न


शहडोल 26 दिसंबर 2021- मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राम खेलावन पटेल ने आज कोरोना की संभावित तीसरी लहर व ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में अधिकारियों एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक ली।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति अन्य राज्यों या दूरवर्ती जिलों से आ रहे है उनका कोरोना टेस्ट कराए व व्यक्तियों का कोविड़-19 वैक्सीन का प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से चेक करे। उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंण्ड सहित अन्य आवश्यक स्थानों पर कराना सुनिश्चित करें तथा कोरोना रिपोट पॉजिटिव आने पर उन्हें तत्काल चिन्हित कर क्वारंटाइन में रखे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में कोविड-19 के नियमों जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर या साबनु से बार-बार हाथ धोए तथा शासन के निर्देशांें का अक्षरसः पालन करें। उन्होंने कहा कि जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हो व्यापारी उसे ही सामग्री प्रदान करें तथा व्यापारी अपने-अपने दुकानों के सामनें दो गज की दूरी पर गोला बनाए तथा विद्यालय 50 प्रतिशत के खोले जाएं। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज का भ्रमण कर ऑक्सीजन प्लांट, वैंटीलेटर, बेड्स सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रभारी मंत्री ने डीन मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज शहडोल में कोरोना संक्रमित आने वाले मरीजों को समुचित उपचार कराए तथा उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े यह भी सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि शहडोल जिले को स्वच्छ एवं सुदंर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन के रूप में अपना कर जिले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं ताकि देश एवं प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर सकंे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ0 मिलिंद शिलारकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य,एसडीएम श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर, सिविल सर्जन डॉ जी एस परिहार, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, श्री प्रदीप सिंह, संतोष लोहानी, श्री सूर्यकांत निराला, श्री चंद्रेश द्विवेदी, श्री पद्म खेमका सहित अन्य समाजसेवी व पत्रकारगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *