एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की राज्य स्तरीय क्रीडा, बौद्धिक एवं सांस्कृति प्रतियोगिता 27 से 29 दिसम्बर तक रायपुर में

0

रायपुर, 24 दिसम्बर 2021/आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालयों के विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय क्रीडा, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में 27 से 29 दिसम्बर तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता राजधानी के विवेकानंद स्टेडियम कोटा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षण विभाग, आउटडोर स्टेडियम बूढ़ातालाब, खेल संचालनालय परिसर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगी।

इस प्रतियोगिता में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित लगभग 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आदिम जाति कल्याण विभाग की आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, बैडमिटन, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, ताईक्वान्डो, वॉलीबाल, तीरांदाजी, बास्केबाल, बाक्सिंग, हॉकी, तैराकी, कुश्ति, टेबल टेनिस, कराटे की प्रतियोगिताएं होगीं।
बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होगी। बौद्धिक प्रतियोगिता के अंतर्गत तत्कालीक भाषण, निबंध, वाद-विवाद प्रश्नमंच, पोस्टर एवं चित्रकला, सांस्कृति प्रतियोगिता के अंतर्गत शास्त्रीय संगीत, लोक गायन, वाद्य, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं होंगी। इस प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग के 14 एवं 19 वर्ष के प्रतिभागी हिस्सा लेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *