मुख्यमंत्री ने विचारपुर के खिलाड़ियों के संबंध में कमिश्नर से ली जानकारी

0

मुख्यमंत्री ने विचारपुर के फुटबाल खिलाड़ि़यों से मिलने की इच्छा की जाहिर

कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने के दिये निर्देश

अनूपपुर 06 दिसम्बर 2021- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा से आज दूरभाष पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत विचारपुर के फुटबाल क्लब के खिलाडियों के संबंध में जानकारी ली। जिस पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री को ग्राम पंचायत विचारपुर के फुटबाल क्लब के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विचारपुर के फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों से मिलने की इच्छा जाहिर की। जिस पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आगामी शहडोल जिले के प्रवास के दौरान उन्हें विचारपुर फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों से मिलाया जाएगा। गौरतलब है कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग के सभी ग्राम पंचायतों में फुटबाल क्लबों का गठन किया गया है और शहडोल संभाग में फुटबाल के खिलाड़ियों को फुटबाल क्रांति के तहत खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा खिलाड़ियों को समुचित संसाधन उपलब्ध कराएं जा रहे है। कमिश्नर शहडोल संभाग की पहल पर अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बीजापुरी-01 में ग्राम पंचायत स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें पुष्पराजगढ जनपद पंचायत क्षेत्र की लगभग 40 ग्राम पंचायतों के फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति को बढावा देने के लिए ग्राम पंचायत विचारपुर के युवा खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित किया। कमिश्नर ने ग्राम पंचायत विचारपुर का कई बार भ्रमण कर फुटबाल खिलाड़ियों से चर्चा की तथा फुटबाल खिलाड़ियों को फुटबाल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। कमिश्नर ने दीपावली के पुनित पर्व पर ग्राम पंचायत विचारपुर पहुंचकर फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और फुटबाल खिलाड़ियों को फुटबाल किट भी प्रदान किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *