September 22, 2024

अर्जुनी उपार्जन केंद्र में धान खरीदी महाअभियान का आगाज, किसानों में उत्साह

0

छोटे किसानों ने एक ही बार में बेच डाला पूरा धान

जनप्रतिनिधियों ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

अर्जुनी – राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप जिले में आज से धान खरीदी शुरू हो गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं किसानों ने कांटा-बाट की पूजा अर्चना कर खरीदी कार्य का शुभारंभ किया। पहले ही दिन के लिए 3478 किसानों का टोकन कटा है। उनसे लगभग 82 हजार क्विंटल धान खरीदा जा रहा है। यह कार्य लगभग दो माह तक चलेगा। । धान खरीदी को लेकर किसानों मंे काफी उत्साह देखा जा रहा है। शुरू के दिनों में छोटे एवं सीमांत किसानों के धान की खरीदी की जा रही है। पूरे परिवार के लोग उपार्जन केन्द्र पहुंचकर उत्साह के साथ अपने धान का तौल करवा रहे हैं। इसी बीच ग्राम पंचायत अर्जुनी व मिरगी के धान उपार्जन केंद्रों में जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में अर्जुनी के काली मंदिर स्थित धान उपार्जन केंद्र में तौल कांटा का मुख्य अतिथि उमेश जैन के द्वारा पूजा व श्रीफल तोड़कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया । उपार्जन केंद्र में धान खरीदी को लेकर अर्जुनी सरपंच प्रमोद जैन ने पर्याप्त बारदाना व किसान हित को प्रमुखता देने जैसे कई बातों पर प्रबंधक से चर्चा किया गया। वंही ग्राम मिरगी के उपार्जन केंद्र में मिरगी सरपंच पीलू राम साहू के द्वारा पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।वंही उपार्जन केंद्रों में किसानों के द्वारा कुछ बारदाने वे स्वयं लाया जाना देखने को मिला बाकि समिति की ओर से उन्हें प्रदान किया गया। इस अवसर पर उमेश जैन, पूर्व जनपद सदस्य संदेश जैन,प्रबंधक मुक्तानंद वर्मा गजानंद वर्मा,जनकराम वर्मा,गजाधर वर्मा,लोकनाथ यदु, जगमोहन वर्मा,लव साव शाखा के कर्मचारी भूषण वर्मा,संजय रजक सहित गणमान्य सहित किसान बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *