September 21, 2024

सामान्य परिषद सदस्य कोठारी ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली

0

बागवानी मिशन के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

रायपुर 27 नवम्बर 2021/भारत शासन के सामान्य परिषद सदस्य श्री मितुल कोठारी ने 26 नवम्बर को उद्यानिकी संचालनालय में विभागीय अधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक लेकर राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी मिशन की सभी योजनाओं की जिलेवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शासन की सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ किसानों को दिलाने हेतु नियमित रूप से फिल्ड भ्रमण करने तथा किसानों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निदान करने की बात कही। श्री कोठारी ने कहा कि उद्यानिकी को बढ़ावा देकर इस कृषकों की आय में वृद्धि की जा सकती है।

बैठक में संचालक उद्यानिकी श्री माथेश्वरन वी. ने राज्य में उद्यानिकी को बढ़ावा दिए जाने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकरी दी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना तथा आवश्यकतानुसार जिलों में नए उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ किए गए हैं, ताकि युवा शिक्षित एवं प्रशिक्षित होकर उद्यानिकी को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सके। श्री माथेश्वरन ने इस अवसर पर राज्य में बाड़ी विकास कार्यक्रम तथा राज्य के गौठानों में सामूहिक सब्जी उत्पादन, फलोत्पादन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने डायरेक्ट बेनिफिशरी स्कीम से कृषकों को हो रहे लाभ की भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *