नाइजीरिया, फिलिस्तीन तथा श्रीलंका सहित विभिन्न राज्यों के कलाकार 29 अक्टूबर को देंगे मनमोहक प्रस्तुति

0

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021

देश-विदेश के कलाकारों द्वारा पारंपरिक विधाओं पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति

नाइजीरिया, फिलिस्तीन तथा श्रीलंका सहित विभिन्न राज्यों के कलाकार 29 अक्टूबर को देंगे मनमोहक प्रस्तुति

रायपुर, 28 अक्टूबर 2021/ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 के दूसरे दिन 29 अक्टूबर को देश-विदेश के कलाकारों द्वारा पारंपरिक त्यौहार एवं अनुष्ठान, फसल कटाई-कृषि एवं अन्य पारंपरिक विधाओं पर आकर्षक तथा मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर नाइजीरिया, फिलिस्तीन तथा श्रीलंका सहित गुजरात द्वारा सिद्धी गोमा के साथ देश के विभिन्न राज्यों द्वारा नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।

राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में 29 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक कलाकारों द्वारा पूर्वाभ्यास के लिए समय निर्धारित है। इसके पश्चात सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक गैर घूमरा- राजस्थान, धमाली नृत्य- जम्मू-कश्मीर, गौर सिंग- छत्तीसगढ़, झांसकर उर्समस- लद्दाख तथा भगोरिया- मध्यप्रदेश की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा लोक नृत्य-असम, वट्टाकली-केरल, गादली- सुसून- महाराष्ट्र, तमांग सेलो- सिक्किम, जुजु जाजा- अरूणाचल प्रदेश, होजागिरी- त्रिपुरा, आदिवासी लोक नृत्य- छत्तीसगढ़, कर्मा- बिहार, चेराव लाम- मिजोरम, कर्मा- उत्तरप्रदेश और परिचाकली- लक्षद्वीप की प्रस्तुति दोपहर 1.30 बजे तक होगी।

इसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक गदली- मध्यप्रदेश, पुद्दुचेरी-पांडीचेरी, मुण्डरी-झारखण्ड, का शाद मैस्ए-मेघालय, धुल्लु कुनिथा-कर्नाटक, कुनबी-गोवा, गवरी-राजस्थान, तारपा-दमनदीव-दादरा नगर हवेली, वांगला-मेघालय, कर्मा नृत्य- छत्तीसगढ़, लिंगो-महाराष्ट्र, लम्बाड़ी-कर्नाटक, बंदिया-लक्षद्वीप, कोथा-तमिलनाडू की प्रस्तुति होगी। समारोह में अतिथियों के समक्ष रात्रि 8 बजे से नाइजीरिया, सिद्धी गोमा-गुजरात, फिलिस्तीन तथा श्रीलंका के कलाकारों द्वारा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed