अमरजीत चावला का महासमुंद में हुआ भव्य स्वागत

0

महासमुंद: शहर कांग्रेस के अंतर्गत बूथ कमेटी एवं पार्टी पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में भाग लेने प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अमरजीत चावला आज ज़िला मुख्यालय स्तिथ ज़िला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय कांग्रेस भवन पहुँचे ।

उक्त अवसर पर उपस्तिथ ज़िलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर शहर अध्यक्ष खिलवान बघेल ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद एवं पदाधिकारियों ने श्री चावला का माला पहना कर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया एवं प्रदेश महामंत्री तथा भूपेश सरकार व प्रदेश कांग्रेस के मिलिये मंत्री जी से कार्यक्रम के संयोजक बनने की बधाई दी उक्त अवसर पर संबोधित करते हुवे ज़िलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष खिलवान बघेल एवं बूथ कमेटी के विधानसभा प्रभारी अरुण चंद्राकर ने चावला को बधाई देते हुवे कहा की निश्चित तौर पर इनकी नियुक्ति से महासमुंद का गौरव बढ़ा है और पार्टी की मज़बूती भी।

अमरजीत चावला ने अपने सम्बोधन में स्वागत और सम्मान के लिये ज़िला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस शहर कांग्रेस और उपस्तिथ सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा की पार्टी का कार्यकर्ता ही सबसे प्रमुख कड़ी होता है जो जीत हार तय करता है ,मुझे भी गर्व है की मैं भी पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूँ जिसे पार्टी ने इतना महत्वपूर्ण स्थान दिया उसके लिए मैं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी एवं सभी बड़े नेताओ का आभारी हूँ और ये विश्वाश दिलाता हूँ की महासमुंद के सभी कार्यजरताओ के हित की लड़ाई लड़ने में मैं कभी पीछे नही रहूँगा ,चावला ने इस बार महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष कांग्रेस से बनाने के लिए कमर कसने का आवहॉन भी कार्यकर्ताओं से किया और बताया की पार्टी दिवाली के तुरंत बाद सदस्यता अभियान और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण अभियान की शुरूवत भी करने जा रही है जिसमें वढ़ चढ़ के हिस्सा लेना है और सदस्यता अभियान में मेरे ज़िलाध्यक्ष कार्यकाल में महासमुंद ज़िला पूरे प्रदेश में साएवधिक सदस्यता करने वाला ज़िला था उस रिकार्ड को क़ायम रखना है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत पुनः सुनिश्चहित जरय जा सके।

उक्त अवसर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से ज़िलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर शहर अध्यक्षखिलावन बघेल ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद ज़िला उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर महामंत्री संजय शर्मा कोषाध्यक्ष सुरेश दिवेदी पार्षद एवं यूंका ज़िलाध्यक्ष अमन चंद्राकर पार्षद गुरमीत चावला सोमेश दावे विधानसभा बूथ प्रभारी अरुण चंद्राकर गोविंद साहू किशन देवांगन नितेंद्र बेनर्जी राजू साहू तुलसी साहू अनवर भाई पार्षद राजेश नेतम सुनील चंद्राकर सतीश कन्नोजे प्रदीप चंद्राकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन लता कैलाश चंद्राकर ममता चंद्राकर चमन। चंद्राकर कुणाल चंद्राकर निर्मल जैन मनोहर ठाकुर बसंत चंद्राकर तरुण साहू तुलसी साहू शत्रुघन साहू लखन चंद्राकर इमरान कुरेशि प्रदीप बोस शकील खान राजा सोनी लीलू साहू पुनीत पटेल मृत्युंजय बोस देवेंद्र चंद्राकर विनोद यूगर इत्यादि उपस्तिथ थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed