एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम सम्पन्न: हसदो क्षेत्र व जमुना कोतमा क्षेत्र ने मारी बाजी

0
खेल जीवन का अहम अंग – डॉ आर एस झा 

व्यक्तिगत चैंपियनशिप में भटगांव क्षेत्र के  किस्मत लकड़ा व हसदेव क्षेत्र की रिंकी केवट  बने चैंपियन

चिरमिरी ।  खेल जीवन का अहम अंग है जिस पर सबकी सहभागिता समय की मांग है । खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कंपनी स्तर पर सार्थक प्रयास हो रहे हैं । इस दिशा में स्पोर्ट्स अकादमी भी बनाने के लिए विचार विमर्श जारी है । वही अल्प समय में बेहतर आयोजन करके चिरमिरी क्षेत्र में एक बार फिर खेलों के प्रति अपने समर्पण व योगदान को बरकरार रखा है । एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी  से डॉक्टर आर एस झा निदेशक कार्मिक एसईसीएल बिलासपुर ने उपरोक्त उदगार  प्रकट किए । इस अवसर पर समारोह में के. सामल महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र, असित कुमार पाठी  विभागाध्यक्ष कल्याण एसईसीएल बिलासपुर, के साथ साथ कंपनी जेसीसी व कंपनी वेलफेयर बोर्ड के सम्मानित मेंबर नाथूलाल पांडे, बजरंगी शाही, के. पांडे, अवध राज सिंह, अजय विश्वकर्मा,  जे. एस. सोढ़ी, महेश श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति थी ।


के. सामल  महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र ने अपने स्वागत संबोधन में खेल व खिलाड़ियों के परिपेक्ष में खेल आयोजन के दो दिवसों को बेमिसाल व गौरव का विषय बतलाया । उन्होंने कहा कि अतिथियों के आने से सभी में नए उत्साह का संचार हुआ है । वही समारोह के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए श्री सुधीर कुमार उप क्षेत्रीय प्रबंधक चिरीमिरी ओसीपी तथा भूमिगत ने खेल आयोजन की जिम्मेदारी चिरमिरी क्षेत्र को प्रदान करने के लिए कंपनी मुख्यालय का आभार प्रदर्शन किया तथा सभी अतिथियों के उपस्थिति को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया ।


एसईसीएल स्तरीय  इस दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 15 क्षेत्रों के 309 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया । समारोह में 39 प्रतियोगिताओं में 117 से ज्यादा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए टीम चैंपियनशिप में हसदेव क्षेत्र की टीम 107 अंक लेकर ओवरआल टीम चैंपियन रही जबकि जमुना कोतमा क्षेत्र की टीम 72 अंक लेकर रनअप रही । व्यक्तिगत चैंपियनशिप में भटगांव क्षेत्र के खिलाड़ी किस्मत लकडा ने लंबी दौड़ क्रमशः 800 मीटर, 1500 मीटर व 5000 मीटर दौड़ में सर्वोच्च स्थान पाकर पुरुष वर्ग में चैंपियनशिप हासिल की, वहीं  महिला वर्ग में हसदेव क्षेत्र की रिंकी केवट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करके महिला वर्ग की चैंपियनशिप हासिल की ।


इस आयोजन में क्षेत्रीय जेसीसी व क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड तथा सुरक्षा समितियों के पदाधिकारी नूरुद्दीन देशमुख, लिंगराज नायक, कामराज ख़ूँटिया, राम कुमार कनौजिया, विप्लव दास गुप्ता, राजेश महाराज, संजय सिंह, जगबंधु ख़ूँटिया, सोमनाथ प्रधान, भगवान वरद,  शिव नारायण राव, संजय तिवारी, राजेश पांडे, लालचंद, मोचीराम दलई, संजय कुमार वर्मा, मुस्तकीम, पी.एल. टंडन, पंच रामनाथ, परमेश्वर, गंगोत्री प्रसाद जायसवाल व अन्य श्रम संगठन के पदाधिकारियों ने शिरकत की ।


इस दो दिवसीय एसईसीएल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न कराने में के. सामल महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र के नेतृत्व में एस. नागा चारी महाप्रबंधक संचालन, सुधीर कुमार उप क्षेत्रीय प्रबंधक चिरमिरी अंडरग्राउंड चिरमिरी ओसीपी, दिलीप कुमार बेहरा   क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चिरमिरी, क्षेत्र उप क्षेत्रीय प्रबंधक अनीस अहमद व एस आर तालनकर  ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष व मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिरमिरी क्षेत्र संजय सिंह, एल. सेन गुड वन स्टाफ ऑफिसर सिविल, ईश्वर राव क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र, एस. पी. त्रिपाठी नोडल अधिकारी योजना परियोजना, अभिजीत तरफदार वरिष्ठ प्रबंधक खनन, संतोष कुमार वरिष्ठ प्रबंधक खनन चिरमिरी अंडरग्राउंड, हरेंद्र सिंह राजपूत उप प्रबंधक चिरमिरी यू जी कार्मिक, संजय कुमार उप प्रबंधक कार्मिक क्षेत्रीय मुख्यालय मुख्यालय, श्रीकांत ईमादी उप प्रबंधक कार्मिक, अजय कुमार, पी. के. सिंह, रमेश कुमार, ज्ञानेंद्र तिवारी, दिलीप जानी, आर. एस. बढ़ई, महेंद्र यादव, सनी नियून्स, आर डी शुक्ल, आलोक राय चौधरी, जे.पी. वर्मा, अंजनी शर्मा, दीपनारायण व अन्य लोगों ने सार्थक भूमिका अदा की ।
समापन समारोह में शैला नृत्य के साथ डीएवी विद्यालय तथा लाहड़ी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *