बढ़ती महंगाई के विरोध में मंत्री कवासी लखमा ने खरीदी सब्जी

0

रायपुर : केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के चलते देश में महंगाई की मार है। जिससे आम जनता त्रस्त और पस्त है। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। कोविड-19 की मार से हाल ही में उबर रही देश की अर्थव्यवस्था कैसे सुधार पाएंगे यह यक्ष प्रश्न बनता जा रहा है। इधर महंगाई से गृहणीओं के रसोई का बजट भी गड़बड़ाया हुआ है। इसी महंगाई के विरोध प्रदेश कांग्रेस पूरे प्रदेश में महंगाई का विरोध कर रही है इसी सिलसिले में आज प्रदेश के आबकारी मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने सब्जी खरीदी.

मंत्री कवासी लखमा ने टमाटर 70 रुपए, पायज़ 60रुपए, आलू 50रुपए, धनिया 80 पाव, गोभी 120रुपए किलो
भिन्डी 80 रुपए किलो, मूली 50रुपए, लाल भाजी 100रुपए के भाव से खरीदी

इस मौके पर प्रदेश काँग्रेस कमेटी असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण विभाग प्रदेश अध्यक्ष सददाम सोलंकी एवं सुशील ओझा भी उनके साथ में मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed