ओवर लोड यात्री भरकर चल रहे सवारी वाहन ,कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

0

सूरजपुर:अजय तिवारी ,  सूरजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 सहित आस पास के  मार्गो पर  आए दिन वाहन दुर्घटना होने की देखने सुनने को मिलती है इसके बावजूद भी सड़क पर  ओवरलोड वाहन  दौड़ रहे हैं जिनके द्वारा सभी नियम कानून को नजरअंदाज कर दिया गया है जिससे यात्री  अपने आपको असुरक्षित  महसूस कर रहे हैं तथा हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है। विदित हो की शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलने वाले ऑटो, जीप टाटा मैजिक  सहित बसों में मात्र किराये की लालच में  क्षमता से कई गुना अधिक सवारी कचरे की तरह भर दिया जाता है।
हद तो इन वाहन मालिको द्वारा तब पार कर दी जाती है जब इनके द्वारा सवारियों को  बाहर में लटका कर ढोया जाता है
ताज्जुब की बात तो यह है कि यह  सभी वाहन बिच शहर होते हुए पुलिस थाना   के सामने से बेखौफ होकर गुजरती है लेकिन इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है जबकि वहीं सरकारी  नियमानुसार सभी सवारी  वाहनो की क्षमता निर्धारित है जैसे टाटा मैजिक में  चालक सहित 8 लोग बैठ  सकते हैं लेकिन इनमें 15 से 20 लोगों को भरने से 3 की सीट पर 5 से 6 यात्री व दोनों दरवाजों पर भी यात्री लटकाकर व पीछे की खिड़की में भी सड़क की तरफ पांव लटकाकर सवारियां बिठाई जा रही हैं ठीक इसी तरह बसों में भी यात्रियों को ठूस ठूस कर भरा जाता है।
लेकिन इनपर प्रतिबंध लगाने  वाला कोई नहीं है अब इनको न रोकने के पीछे कारण इनसे मिलने वाला  कमीशन है या फिर इनकी उदासीनता यह तो उस थाने की पुलिस और यातायात विभाग ही बता सकती है।

इस संबंध में यातायात प्रभारी सुरजन राजवाड़े से उनका पक्ष ज्ञात करने हेतु उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया किन्तु सम्पर्क नही होने के कारण पक्ष ज्ञात नही हो सका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed