सुकमा : मंत्री लखमा गंजेनार में लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल

0

सुकमा : प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा आज विकासखण्ड छिन्दगढ़ के ग्राम पंचायत गंजेनार मे आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने गंजेनार में मुक्तिधाम के बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उपस्थित सभी को नवरात्र पर्व और दिपावली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी स्व-सहयता समूह की महिलाओं एवं पशुपालकों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत पशुपालकों, गोबर संग्राहकों को गोबर खरीदी, लाभांश के रूप में महिला स्व-सहायता समूहों तथा गौठान समितियों के खाते में राशि अंतरण के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुकमा जिले में अब विकास की ब्यार तेज हो गई है। गांव में ग्रामीणों की आवश्यकतानुसार विकास कार्य किए जा रहें हैं जिससें ग्रामीणों में साफ तौर पर खुशी झलकती है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू सहित जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

ग्राम पंचायत गंजेनार के सरपंच श्री देवाराम ने मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं मंत्री श्री लखमा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन सुकमा जिला वासियों की जरुरतों को पूर्ण कर रही हैं, जिससे ग्रामीणों के जीवन में सहुलियत हुई हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों द्वारा गंजेनार में पुल की मांग रखी गई थी, जिसकी सौगात मंत्री श्री लखमा ने कुछ महीनों पूर्व ही दी। अब उन्हे नदी पार करने में आसानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *