एस.ई.सी.एल अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता चिरमिरी के महात्मा गांधी स्टेडियम में प्रारम्भ

0
दो दिवसीय आयोजन में लेगें एसईसीएल के 15 क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग

चिरमिरी । चिरमिरी के छोटा बाजार स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के.सा मल महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री के सामल ने  विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ले कर व खेल मशाल को प्रज्वलित कर व  प्रतियोगिता ध्वज को फहरा कर दो दिवसीय खेलकूद का उद्घाटन किया ।
प्रतियोगिता प्रारम्भ करने के पूर्व मुख्य अतिथि की आसंदी  से उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के सामल ने  प्रतियोगिता में शामिल होने आए सभी खिलाड़ियों से खेल भावना की बेहतर मिसाल बनने व पेश करने का आह्वाहन किया । श्री सामल ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन के पीछे कंपनी के कुछ विशेष उद्देश्य होते हैं जिसमें स्वास्थ्य मनोरंजन के साथ-साथ भाईचारा का अहम स्थान होता है ।  समारोह के आरंभ में एस. नागाचारी  महाप्रबंधक संचालन चिरमिरी क्षेत्र,

सुधीर कुमार उप क्षेत्रीय प्रबंधक चिरमिरी ओपन कास्ट व भूमिगत खदान, डी. के. बेहरा  क्षेत्रीय  कार्मिक प्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र ने मुख्य अतिथि के सामल के साथ ही अन्य अतिथियों व संयुक्त सलाहकार समिति जेसीसी क्षेत्रीय कल्याण समिति क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सम्मानीय सदस्यों का पुष्प गुच्छ स्वागत किया । अपने स्वागत संबोधन में  महाप्रबंधक संचालन चिरमिरी क्षेत्र एस. नागाचारी ने इस दो दिवसीय आयोजन को क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बतलाया । वही खिलाड़ियों की ओर से वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेंद्र ने सभी आए हुए खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई ।

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एसईसीएल के बैकुंठपुर, भटगांव, विश्रामपुर, चिरमिरी, सी एस कोरबा, दीपिका, गेवरा, हसदो, जमुना कोतमा,जोहिला, कोरबा, कुसमुंडा, रायगढ़, सुहागपुर व एसईसीएल हेड क्वार्टर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।
प्रतियोगिता के आरंभ समारोह में एसईसीएल कंपनी वेलफेयर बोर्ड मेंबर बजरंगी शाही,  क्षेत्रीय जेसीसी समिति के नूरुद्दीन देशमुख, कामराज खुटिया, राजेश महाराज, मनोज राय, लिंगराज नायक, मोहम्मद अहमद, विप्लव दास गुप्ता, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, डॉ सुमित राधाकृष्णन व क्षेत्रीय कल्याण समिति के जगबंधु ख़ूँटिया, संजय सिंह, शिव प्रसाद, सोमनाथ प्रधान, शिव नारायण राव, सुरेंद्र सिंह, शुभाशीष सरकार, भगवान वरत व ए.वी. सूर्यनारायण तथा क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के लालचंद, मोचीराम दलाई, के.एस. अली, संजय तिवारी, आर. के. शुक्ला, मुस्तकीम, वी.के. शिंदे एच. एस. नेताम, रामनाथ, परमेश्वर व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता मिली ।

कार्यक्रम में अधिकारियों की ओर से एस. नागाचारी महाप्रबंधक संचालन, उप क्षेत्रीय प्रबंधक चिरमिरी ओपन कास्ट व भूमिगत सुधीर कुमार, उप क्षेत्रीय प्रबंधक अनीस अहमद, एस. आर. तलनकर, विभागाध्यक्ष सिविल प्रमुख लक्ष्मण सेन, गुटवन एस. पी. त्रिपाठी, वी.के. झा, एस. के. सेठी, एस. के. ईमादी, संजय कुमार, प्रमोद सिंह, रमेश, संतोष कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed