नशीली इंजेक्शनो का बिक्री करने की फिराक में घुमता युवक गिरफ्तार

0

कोरिया! पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरिया जिले में शुरू किये गये निजात अभियान के अन्तर्गत लगातार लोगों को जागरूक करने एवं सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है कि इसी दौरान थाना मनेन्द्रगढ़ को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीली इंजेक्शन लेकर मनेन्द्रगढ चनवारीडांड सिंह पेट्रोल पंप के पास बिक्री हेतु ग्रहक तलाश रहा है कि सूचना पर तत्काल सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ श्री राकेश कुमार कुरे के निर्देशन पर थाना मनेन्द्रगढ़ टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम नितिश सिह पिता मोहन सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 06 मौहारपारा थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0) बताया, जिसके कब्जे से 08 नग AVIL शीशी इन्जेक्शन प्रत्येक में 10 ML (2) 20 नग व्यूप्रेनोरफीन शीशी (रेक्सोशैसिक) प्रत्येक में 02 ML मिला। इंजेक्शनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु औषधि निरीक्षक श्री आलोक मिंज को मौके पर तलब किया गया बरामद इन्जेक्शनो को पेश कर रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो रिपोर्ट में उपरोक्त इंजेक्शनों के संबंध में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22 सी के तहत वाणिज्यक मात्रा से संबंधित होना बताये है । आरोपी से जप्त इंजेक्शन 28 नग का पंचनामा तैयार कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूद्ध कृत्य धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट का घटना घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *