₹25000 का अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

0

कोरिया! जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात कार्यक्रम के फलस्वरूप नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर थाना चिरमिरी में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में लगातार सट्टा, जुआ, शराब एवं कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य दिनांक 28 सितंबर 2021 को टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सुरई निवासी गोदरी पारा काफी अरसे से अवैध मादक पदार्थ अफीम का धंधा करता है। सूचना के आधार पर डोमनहिल सोनावनी सेंट्रल स्कूल के तरफ से अपनी मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ अफीम बेचने के इरादे से ग्राहक खोजने निकला है और अपने पास मादक पदार्थ अफीम रखा हुआ है की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक संदीप बागीस, आरक्षक चंद्र शेखर ठाकुर, आरक्षक यशवंत ठाकुर, आरक्षक संजय पांडे व चालक आरक्षक देव सिंह मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंच घेराबंदी कर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 16 सीए 1741 को रोककर चालक सुरई गोदरी पारा को चेक करने पर उसके पेंट की जेब से एक काले रंग की पन्नी में दो अलग-अलग कपड़े की थैली में मादक पदार्थ अफीम कुल 100 ग्राम कीमती ₹25000 रुपये का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 सी के तहत कार्यवाही कर आरोपी सुरई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed