शिक्षक दिवस में स्काउट्स गाइड्स ने वृक्षारोपण ,स्वच्छता एवम रक्तदान किया

0

कोरिया,शिक्षक दिवस 5 सितंबर साथ ही राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट विनोद सेवन लाल चंद्राकर के जन्मदिन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया पदेन जिला आयुक्त स्काउट संजय गुप्ता के आदेशानुसार भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला कोरिया स्थानीय संघ खड़गवां के स्काउट्स एवम गाइड्स ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट डी. पी.मिश्रा के निर्देशन एवम शैलेंद्र मिश्रा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग सह विकास खंड सचिव खड़गवां के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर गोदरीपारा के प्रांगण में फूलदार पौधे शम्मी,चंपा,जूही,मधु कामनी एवम शो प्लांट्स का पौधरोपण किया गया,मंदिर परिसर में वर्षा के कारण उग आए गाजर घास आदि अवांछित पौधों को उखाड़कर साफ सफाई किया गया एवम जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में स्काउटर तथा स्काउट्स ने रक्तदान भी किया। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उदबोधन में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यो को याद करते हुए सभी से कहा कि सभी विद्यार्थियों को सदैव अपने शिक्षकों के प्रति अपना आदर भाव रखना चाहिए क्योंकि शिक्षकीय कार्य महान होता है। शैलेंद्र मिश्रा ने अपने उदबोधन में सभी को शिक्षक दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं संदेश व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट गाइड सेवा एवम सामुदायिक कार्य के लिए पहचाने और जाने जाते है अतः इस शुभ अवसर पर वृक्षारोपण एवम स्वच्छता कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का पालन भी किये साथ ही ऐसे सेवा कार्य द्वारा अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान भी प्रकट किए है।इस वृक्षारोपण ,स्वच्छता कार्य एवम रक्तदान करने जैसे पुनीत कार्य मे राज्य सचिव स्काउट गाइड कैलाश सोनी का विशेष योगदान रहा है।स्काउटर शान्तनु कुर्रे,जितेंद्र सिंह ,वंशगोपाल एवम गाइडर श्रीमती जेरमिना एक्का,अंजू तिग्गा एवम सोनम कश्यप के सहयोग से स्काउट्स महेश्वर नाहक,ऋषी मोहंती,नीलाद्रि लाहिड़ी,प्रान्तिक लाहिड़ी गाइड्स कंचन शर्मा,वर्षा सविता,लतीफा गौड़, पूनम,अर्चना, आशा,सुमन,गायत्री सेठी,छाया,तंजीला,जिया सरोज,तान्या सोनवानी, उर्वशी खूंटे,कोमल,वंदना,लक्ष्मी सिंह,साक्षी खटीक,वर्षा रानी एवम कब दुष्यंत कुमार ने मंदिर से लगा हुआ अद्भुत प्राचीन गुफा का भ्रमण कर प्राकृतिक संरचना का समीप से अवलोकन किये। रक्तदाता में स्काउटर रवि पांडेय,श्याम आण्डील राज्यपाल स्काउट आकाश सिंह,भुनेश्वर प्रताप सिंह,अभय यादव आदि रहे।इस सफल कार्यक्रम के लिए जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू ने सबका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed