महापौर एजाज ढेबर और विधायक विकास उपाध्याय की उपस्थिति में निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

0

रायपुर – आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड नम्बर 15 एवं बाल गंगाधर तिलक वार्ड नम्बर 18 के क्षेत्र में रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष श्री सुन्दरलाल जोगी, जोन क्रमांक 1 के जोन अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, वार्ड 18 की पार्षद श्रीमती कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन, निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 1 के जोन कमिश्नर श्री नेतराम चंद्राकर, प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव सहित सम्बंधित निगम जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में करवाया।

महापौर श्री ढेबर, पश्चिम विधायक श्री उपाध्याय, आयुक्त श्री मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री राव ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही, जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को समस्त 10 जोनों के सभी 70 वार्डों में विशेष सफाई अभियान जन स्वास्थ्य जागरूकता लाने सघनता से चलाया जाना प्रशासनिक तौर पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत निगम जोन 1 के वार्ड 15 एवं 18 के क्षेत्र में विशेष रूप से मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट एवं फागिंग अभियान चलाया गया। नालियों की सफाई करवाकर कचरा उठवाया गया। चुना एवं ब्लीचिंग पावडर का व्यापक रूप से छिड़काव वार्डों में करवाया गया। 10 से अधिक घरों में विंडो कूलरों में पानी का जमाव देखकर महापौर श्री ढेबर, पश्चिम विधायक श्री उपाध्याय ने कूलरों में जमा पानी को तत्काल खाली करवाया एवं उन्हें सूखा करके उनमें केमिकल दवा का छिड़काव करवाया।

महापौर श्री ढेबर, पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने लोगों से आव्हान किया कि मच्छर जनित रोग डेंगू का लार्वा ठहरे एवं साफ पानी में पनपता है, इसलिये अपने घर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी पानी का जमाव ना करें, ना होने दें, पानी का जमाव होते देखें, तो तत्काल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देवें, ताकि टीम भेजकर पानी के जमाव की समस्या को दूर किया जा सके। किसी भी सामान, वस्तु में घर पर पानी का जमाव ना होने दें, नागरिक अपने घर की नाली के भीतर जला हुआ मोबिल ऑइल अथवा वह उपलब्ध ना होने पर घर पर जलाये गये दीपक में बचा हुआ जला हुआ तेल का छिड़काव स्वयं कर सकते हैं, इससे नालियों में ही मच्छरों के लार्वा पनप नहीं पाएंगे एवं उन्हें सहजता से नियंत्रित किया जा सकेगा.

महापौर श्री ढेबर ने विशेष सफाई अभियान गुणवत्तायुक्त तरीके से सतत मॉनिटरिंग कर चलाया जाना सुनिश्चित करवाने के सघन निरीक्षण के दौरान सम्बंधित निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है। महापौर श्री एजाज ढेबर ने अधिकारियों को ऐसे वार्डों में विशेष सतर्कता एवं सतत निगरानी रखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाने निर्देश दिये हैं, जिन वार्डों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. आज 10 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, अगले सात दिन में सभी 70 वार्डों में विशेष सफाई अभियान एवं मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

आज जोन 7 के ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड नम्बर 22 में जोन स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड पार्षद कुंवर रजियंत धु्रव के नेतृत्व एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय एवं जोन 7 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे की उपस्थिति में विशेष सफाई अभियान चलाकर वार्ड में सघन तौर पर एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट, फागिंग अभियान चलाया, नालियों की सफाई करवाकर कचरा उठवाया गया. चुना, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। घरों में डेंगू के प्रति जनजागृति अभियान चलाकर विंडो कूलरों में जमा पानी तत्काल खाली करवाकर उनके भीतर उन्हें सुखाकर केमिकल दवा का छिड़काव व्यापक रूप में करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *