निजात अभियान के तहत नशा मुक्त कोरिया बनाने का संकल्प दिलाया एस पी संतोष सिंह ने, हल्दीबाड़ी चिरमिरी में पुलिस का कार्यक्रम सफल, लोगो ने कोरिया पुलिस की जमकर की तारीफ

0

कोरिया! पुलिस द्वारा नशा मुक्त कोरिया हेतु चलाये जा रहे निज़ात अभियान की इसी कड़ी में आज दिनाक 21/8/2021 को चिरमिरी हल्दीबाड़ी में एन सी एच क्लब में पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया। उक्त कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यगण, भगवती सेवा संस्थान के लोग, व्यापारीगण, पत्रकार, आम नागरिक, महिला पुलिस वालेंटिर एवं महिला समूह उपस्थित हुए। जिसमे मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक द्वारा निजात अभियान के कार्ययोजना, लाभ तथा नारकोटिक्स/ड्रग्स नशा से पड़ने वाले दुषपरिणाम के बारे मे विस्तृत चर्चा किया गया, इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार और इसे सफल बनाने के साथ ही ड्रग्स से निजात दिलाने के लिए आम जनो की राय भी लिया गया। पूरे कार्यक्रम मे इस अभियान की गहन चर्चा हुई एवं आमजनों से नशा मुक्त कोरिया बनाने का शपथ भी लिया गया। सभी उपस्थित गणमान्य लोग इस कार्यक्रम से काफी खुश हुए व कोरिया पुलिस की प्रशंसा भी किये तथा इस अभियान में भरपूर सहयोग देने व सफल बनाने में हरसंभव मदद का विश्वास दिलाये। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी पी सिंह, अनुविभागी दण्डाधिकारी चिरमिरी श्री पी वी खेस, डाक्टर जयंत यादव CHC, चिरमिरी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, सऊनि जे डी कुशवाहा, सऊनि धनंजय सिंह, अमित जैन, यशवंत सिंह, चन्द्रसेन सिंह, दिनेश उइके तथा अन्य स्टाफ व आमजन का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed